UP Pragyagraj Double Murder: जिसने की हत्या, वो ही मर गया! कैसे ?
UP Prayagraj Murder: प्रयागराज में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हमले के कुछ दिन बाद संदिग्ध परिस्थिति में दो चोरों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
आनंद राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP Prayagraj Murder: यूपी के प्रयागराज में एक अजीब घटना हुई। हमलावरों ने पहले बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी, फिर जिन दोनों आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था, उनकी भी मौत हो गई।
प्रयागराज में 1 अगस्त की रात सोरांव इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस घटना में बुजुर्ग शिक्षक प्रेम प्रकाश मिश्रा और उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। कौशांबी निवासी लवकुश पासी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोरांव के दादूपुर इलाके में 1 अगस्त की रात प्रेम प्रकाश मिश्रा और उनकी पत्नी की हत्या को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद हुआ था।
ADVERTISEMENT
दरअसल, आरोपी चोरी करने के इरादे से घर में घुसे थे, लेकिन उस दौरान कुछ आवाज होने पर बुजुर्ग दंपत्ति की नींद खुल गई थी। जब दोनों ने चोरी का विरोध किया तो चोरों ने लोहे की रॉड उनकी हत्या कर दी थी।
लेकिन उस वक्त अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब इनमें से दो आरोपियों की मौत हो गई। इनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT