शाइस्ता ने दिया यूपी पुलिस को चैलेंज, Catch If you Can?
Catch Shaista Parveen: अतीक की बीवी और गैंग्स ऑफ अतीक की लेडी डॉन, माफिया शाइस्ता ने एक तरह से यूपी पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है कि अगर है हिम्मत तो पकड़़ कर दिखाओ?
ADVERTISEMENT
Catch Shaista Parveen: यूपी की पुलिस ने अतीक अहमद की बीवी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) तक पहुँचने के लिए क्या क्या जतन नहीं किए... आसमान में ड्रोन उड़ाया.... खेतों खेतों में पुलिस का भारी बंदोबस्त लगाया.... बस्ती बस्ती... पर्बत पर्बत की खाक छानी.... हरेक बुर्कानशीं को रडार पर लिया, बेहिसाब छापे मारे...मगर कामयाबी से कोसो दूर नज़र आई है और उत्तर प्रदेश पुलिस की आंखों में ये बुर्कानशीं लगातार धूल झोंकती रही.…तो क्या यूपी पुलिस से आंखमिचौली का खेल रही शाइस्ता परवीन...। पुलिस की तमाम जद्दोजदह को देखते हुए ये बात कहना लाजमी है कि अतीक की बीवी ने एक तरह से यूपी पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है कि है हिम्मत तो पकड़कर दिखाओ…यानी Catch if you Can?
तो क्या 50 हज़ार इनामी शाइस्ता का पीछा कर रही पुलिस परेशान हो चुकी है? क्योंकि ये सारे सवाल इसलिए भी हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अब अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की पत्नी और फरार चल रही शाइस्ता परवीन को माफिया (Mafia) घोषित कर दिया है। अब सवाल उठता है कि आखिर शाइस्ता को माफिया (Mafia) कहने की जरूरत पुलिस को क्यों पड़ी? और इससे भी बड़ा सवाल कि क्या शाइस्ता के पीछे भागते भागते पुलिस अब थकने लगी है? असल में प्रयागराज पुलिस ने एक ताजा FIR दर्ज की है। और उस नई एफआईआर के मुताबिक शाइस्ता को माफिया शब्द से संबोधित किया गया है।
सवाल यही खड़ा होता है कि यूपी पुलिस में काबिल अफसरों की कोई कमी नहीं। एक से बढ़कर एक पढ़े लिखे और इंटेलिजेंट अफसरों की पूरी की पूरी फौज है। जबकि शाइस्ता परवीन का अतीत सिर्फ इतना है कि वो अतीक की बेगम है और उसके पिता खुद पुलिस में थे। लेकिन इसके बावजूद क्या शाइस्ता इतनी शातिर हो गई कि उसने अकेले यूपी पुलिस की नाक में दम कर दिया। क्या वो यूपी पुलिस के अफसरों के आगे जाकर सोचने लगी है, इसीलिए डाल डाल और पात पात की जद्दोजहद हो रही है। सच कहा जाए तो शाइस्ता सवाल बनकर यूपी पुलिस को चिढा रही है..यूपी पुलिस हाथ धोकर उसके पीछे पडी है लेकिन शाइस्ता का कहीं कोई अता-पता नहीं मिल रहा। ऐसे में शाइस्ता यूपी पुलिस के लिए कितना ब़ड़ा खतरा हो सकती है उसकी ताजा एफआईआर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस की तहरीर से समझा जा सकता है कि शाइस्ता पुलिस के लिए कितनी जरूरी है...तभी तो FIR में लिखा है--माफिया अपराधी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और उनके शूटरों को छिपने छिपाने में अतिन जफर पूरी पूरी मदद कर रहा था। अभी तक शाइस्ता के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए जा रहे थे उनमें था
गॉडमदर शाइस्ता
लेडी डॉन शाइस्ता
मास्टरमाइंड शाइस्ता
गैंगलीडर शाइस्ता
मगर अब पुलिस की सबसे ताजा इबारत में गौर करने वाली चीज है शाइस्ता के लिए इस्तेमाल किया गया माफिया शब्द।
ADVERTISEMENT
Catch Shaista Parveen: शाइस्ता के लिए प्रयागराज पुलिस ने माफिया शब्द का इस्तेमाल किया है... यानी माफिया अतीक की हत्या के बाद उसकी बेगम अब पुलिस की नजर में माफिया है.…वो माफिया ही नहीं यूपी पुलिस की निगाह में मोस्ट वांटेड भी है…क्योंकि यूपी पुलिस को पता है
-अतीक के बाद शाइस्ता ने गैंग की कमान अपने हाथों में ले ली है
-अतीक की तमाम जायदाद पर भी शाइस्ता धीरे-धीरे कब्जा करने में लगी है
-अतीक के मददगार बिल्डर या नेता अब सीधे शाइस्ता के संपर्क में हैं
जिस एफआईआऱ का यहां जिक्र हो रहा है...वो 2 मई को धूमनगंज थाने में दर्ज हुई थी और वो भी असद के दोस्त अतिन जफर पर...अतिन ने उमेश पाल हत्याकांड वाले दिन असद का मोबाइल लखनऊ में यूज़ किया---दरअसल अतिन जफर ने शाइस्ता को लेकर और कई खुलासे किए-
-शाइस्ता ने अतीक-अशरफ की मिट्टी में शामिल होने की कोशिश की थी
-शाइस्ता हुलिया बदलकर कब्रिस्तान पहुंची थी मगर पुुलिस को देख भाग गई
- 24 फरवरी को उमेशपाल की हत्या के बाद शाइस्ता तीन बार प्रयागराज गई
पुलिस को शाइस्ता के बारे में नई-नई जानकारी तो मिल रही है लेकिन शाइस्ता नहीं मिल पा रही..अब उसे जमीन निगल गई या आसमान खा गया...कोई नईं बता सकता।
ADVERTISEMENT