'बदले की चाहत है, ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श' सद्दाम ने किए कई खुलासे
UP Police Saddam Arrest Update: यूपी पुलिस ने सद्दाम शेख से पूछताछ के बाद कई खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि एक प्राइवेट कंपनी का ड्राइवर सद्दाम शेख सोशल मीडिया पर खतरनाक मंसूबों के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने विचार पोस्ट करता था।
ADVERTISEMENT
UP Police Saddam Arrest Update: यूपी पुलिस ने सद्दाम शेख से पूछताछ के बाद कई खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि एक प्राइवेट कंपनी का ड्राइवर सद्दाम शेख सोशल मीडिया पर खतरनाक मंसूबों के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने विचार पोस्ट करता था। हाल ही में यूपी पुलिस ने सद्दाम और रिजवान खान को अरेस्ट किया था।
सद्दाम शेख यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी आपत्तिजनक पोस्ट लिख रहा था। यूपी एटीएस के हाथ सद्दाम की कई आपत्तिजनक पोस्ट लगी है। सद्दाम ने अपनी posts में लिखा था - संविधान में परिवर्तन होने पर मुसलमानों को जागना होगा। उसने लिखा - जिहाद मेरे खून में है, कुर्बानी से नहीं डरेंगे, चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती करती है, बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं,बदले की चाहत है, ओसामा बिन लादेन,बुरहान वानी मेरे आदर्श।
ये सब बातें उसने पोस्ट की थी। वो तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर मुस्लिम प्रतीक चिहृन लगाना चाहता था। सद्दाम की आपत्तिजनक पोस्ट के चलते ही 3 बार फेसबुक ने उसका अकाउंट बंद किया था। बताया जा रहा है कि सद्दाम सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट्ट, समीर टाइगर जैसे आतंकियों की फोटो और वीडियो शेयर करता था। उनकी हिमायत करता था। पुलिस के मुताबिक, वो सोशल मीडिया पर रेडिकल पोस्ट करता था, ताकि आतंकी संगठनों से हथियारों की ट्रेनिंग ले सके।
ADVERTISEMENT