'बदले की चाहत है, ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श' सद्दाम ने किए कई खुलासे

ADVERTISEMENT

'बदले की चाहत है, ओसामा बिन लादेन और बुरहान वानी मेरे आदर्श' सद्दाम ने किए कई खुलासे
UP Police Saddam Arrest
social share
google news

UP Police Saddam Arrest Update: यूपी पुलिस ने सद्दाम शेख से पूछताछ के बाद कई खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि एक प्राइवेट कंपनी का ड्राइवर सद्दाम शेख सोशल मीडिया पर खतरनाक मंसूबों के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने विचार पोस्ट करता था। हाल ही में यूपी पुलिस ने सद्दाम और रिजवान खान को अरेस्ट किया था।

Saddam 's Post

सद्दाम शेख यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भी आपत्तिजनक पोस्ट लिख रहा था। यूपी एटीएस के हाथ सद्दाम की कई आपत्तिजनक पोस्ट लगी है। सद्दाम ने अपनी posts में लिखा था - संविधान में परिवर्तन होने पर मुसलमानों को जागना होगा। उसने लिखा - जिहाद मेरे खून में है, कुर्बानी से नहीं डरेंगे, चुनी हुई सरकार मुसलमानों पर ज्यादती करती है, बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज हूं,बदले की चाहत है, ओसामा बिन लादेन,बुरहान वानी मेरे आदर्श।

Saddam 's Post

ये सब बातें उसने पोस्ट की थी। वो तिरंगे से अशोक चक्र हटाकर मुस्लिम प्रतीक चिहृन लगाना चाहता था। सद्दाम की आपत्तिजनक पोस्ट के चलते ही 3 बार फेसबुक ने उसका अकाउंट बंद किया था। बताया जा रहा है कि सद्दाम सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट्ट, समीर टाइगर जैसे आतंकियों की फोटो और वीडियो शेयर करता था। उनकी हिमायत करता था। पुलिस के मुताबिक, वो सोशल मीडिया पर रेडिकल पोस्ट करता था, ताकि आतंकी संगठनों से हथियारों की ट्रेनिंग ले सके।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜