Know Your Criminal: इस तरह सीएम योगी की यूपी पुलिस कसेगी अपराधियों पर नकेल! आ रहा है त्रिनेत्र
UP Police Know Your Criminal: यूपी पुलिस त्रिनेत्र ऐप तैयार कर रही है। Know Your क्रिमिनल नाम की खास ऐप अपराधियों की हिस्ट्री व पूरी क्राइम कुंडली दिखाएगी।
ADVERTISEMENT
लखनऊ के आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
UP Police Know Your Criminal: उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच अक्सर एनकाउंटर की खबरें आना आम बात है। अब अपराध और अराधियों के खिलाफ एक कदम और आगे बढ़कर यूपी पुलिस ने नई पहल की है। यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने की यूपी पुलिस की बड़ी तैयारी शुरु हो चुकी है।
खास ऐप अपराधियों की हिस्ट्री व पूरी कुंडली दिखाएगा
जी हां अब अपराधियों के क्राइम का डाटा एक ऐप पर मौजूद मिलेगा। यूपी पुलिस त्रिनेत्र ऐप तैयार कर रही है। Know Your क्रिमिनल के जरिए ये खास ऐप अपराधियों की हिस्ट्री व पूरी कुंडली दिखाएगा। अपराधी का पूरा रिकॉर्ड ऐप पर उपलब्ध रहेगा। इस खास एप से अपराधी का नाम, उंगलियों के निशान, रेटिना और जन्मतिथि बाकायदा फीड की जाएगी। अपराध के साथ ही मिली सजा और इनाम की भी जानकारी एप पर मौजूद रहेगी। यानि कभी भी और कहीं भी बस एक क्लिक के जरिए अपराधियों का डाटा देखा जा सकेगा।
ADVERTISEMENT
यूपी में अपराधियों पर लगेगी लगाम
प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपराधियों की हिस्ट्री दर्ज हो रही है। इतना ही नहीं यूपी में अपराध करने वाले दूसरे प्रदेशों के अपराधियों का भी पूरा ब्योरा इस एप्प पर मौजूद रहेगा। त्रिनेत्र ऐप पर डाटा अपलोड होने के बाद पुलिस रेगुलर मॉनिटरिंग करेगी। इस डाटाबेस से दोबारा अपराध करने पर अपराधी की धरपकड़ करने में आसानी हो जाएगी।
ADVERTISEMENT