UP POLICE : मथुरा से किडनैप हुआ बच्चा मिला
मथुरा से किडनैप हुआ बच्चा मिला, 48 घंटों के भीतर अगवा हुए एक 8 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़वाया, Get latest crime news in Hindi, crime story and video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
UTTAR PRADESH CRIME NEWS : उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने 48 घंटों के भीतर अगवा हुए एक 8 साल के बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़वा लिया है।
कुछ इस तरह से हुआ था वाक्या ?
पुलिस के मुताबिक, मथुरा के गोविंद नगर में 11 मार्च को घर के बाहर खेल रहे 8 साल के यश का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर उसके परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। यश के परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एक्शन लिया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस फिरोजाबाद पहुंची, जहां अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को रखा हुआ था। पुलिस ने न सिर्फ बच्चे को सुरक्षित बचाया बल्कि इस घटनाक्रम में शामिल एक आरोपी को भी हिरासत में लिया।
ADVERTISEMENT
यश के परिजनों में खुशी की लहर
यश के मिलने के बाद उसके परिजनों में खुशी की लहर है। इस मामले पर एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 48 घंटे के बाद बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल छुड़वा लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT