UP Encounter News: एनकाउंटर को धर्म के चश्मे से देखने वालों को यूपी पुलिस का जवाब, ये आंकड़े हैरान कर देंगे!
UP News: उत्तर प्रदेश में 6 साल में सबसे ज्यादा हिंदू बदमाशों के एनकाउंटर किए गए हैं ये आंकड़ा यूपी पुलिस का है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: जानकारी मे मुताबिक यूपी में बीते 6 सालों में 183 बदमाश पुलिस इनकाउंटर में ढेर किए जा चुके हैं। धर्म के आधार पर बदमाशों का वर्गीकरण करने वालों के लिए यूपी पुलिस के आंकड़ों से नया खुलासा हुआ है। बीते 6 सालों में 183 बदमाश मारे गए जिसमें 121 हिंदू बदमाश, 59 मुस्लिम बदमाश है, 3 सिख बदमाश मुठभेड़ में मारे गए हैं। साल 2017 में 28 बदमाश मारे गए जिनमें 12 हिंदू बदमाश, 15 मुस्लिम बदमाश और 1 सिख बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है।
जबकि 2018 में 41 बदमाश मारे गए जिनमें 26 हिंदू बदमाश, 1 सिख बदमाश और 14 मुस्लिम बदमाश मारे गए हैं। 2019 में 34 बदमाश मारे गए जिनमें 21 हिंदू बदमाश मारे गए 13 मुस्लिम बदमाश मारे गए हैं। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक साल 2020 में 26 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर जिनमे 21 हिंदू बदमाश मारे गए, 5 मुस्लिम बदमाश मारे गए। 2021 में 26 अपराधियों का हुए एनकाउंटर। जिनमे 20 हिंदू बदमाश है और 6 मुस्लिम अपराधी एनकाउंटर में मारे गए।
साल 2022 में 14 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर जिनमे 13 हिंदू अपराधी थे और 1मुस्लिम अपराधी ढेर हुआ था। साल 2023 में अब तक झांसी में मारे गए मो गुलाम और अतीक अहमद के बेटे असद को मिलाकर 14 बदमाशों का अब तक हुआ एनकाउंटर। जिसमें असद और मोहम्मद गुलाम को मिलाकर 3 बदमाशों का हुआ एनकाउंटर। 11 हिंदू बदमाश अब तक इस साल मारे गए। बीते 6 सालों में 59 मुस्लिम बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है और 124 गैर मुस्लिम बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है।
ADVERTISEMENT