यूपी में 50 साल से ऊपर के पुलिसकर्मी किए जाएँगे अब रिटायर, जारी हुआ आदेश, खंगाला जा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड

ADVERTISEMENT

यूपी में 50 साल से ऊपर के पुलिसकर्मी किए जाएँगे अब रिटायर, जारी हुआ आदेश, खंगाला जा रहा है ट्रैक रि...
Photo
social share
google news

UP POLICE BIG NEWS: यूपी में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यूपी चुनाव संपन्न होने के बाद अब पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने की कार्रवाई फिर शुरू कर दी जाएगी। सरकार की तरफ़ से आदेश जारी कर दिए गए हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही सेवानिवृत्ति का काम शुरू हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस में 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले पुलिसकर्मियों को रिटायर करने के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक़ 30 मार्च 2023 को 50 वर्ष पूरी कर चुके पुलिस कर्मियों के ट्रैक रिकार्ड को देखकर अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी। 

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज, एडीजी जोन,  सभी 7 पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ पुलिस के सभी विभाग को ये आदेश भेजा गया है। 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति दिए जाने वाले पुलिस कर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे। यूपी पीएसी में भी ऐसे पचास साल से ऊपर वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं।

ADVERTISEMENT



 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜