राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बंदोबस्त अलर्ट मोड पर, जिला कप्तानों को DGP ने दिए ये निर्देश
Ram Mandir Pran Pratishta : अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर यूपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
ADVERTISEMENT
Ram Mandir Alert Police: चारो तरफ राम मंदिर की धूम है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है। मजहब और जात पात से परे हर किसी की जुबान पर इस वक़्त राम का नाम है, और अयोध्या का जिक्र। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। आने वाली 22 जनवरी के समारोह और उसकी तमाम तैयारियों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के DGP ने सूबे के तमाम पुलिस अफसरों को कुछ खास निर्देश दिए हैं ताकि प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर किसी भी सूरत में न बिगड़े।
यूपी पुलिस ने कसी कमर
22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्टा समारोह को लेकर यूपी पुलिस पूरी तरह से कमर कसकर मुस्तैद है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अफसरों को हिदायत दी है कि जिले में किसी भी घटना को नज़र अंदाज न किया जाए। घटना चाहे छोटी हो या बड़ी इसकी इत्तेला हर हाल में डीजीपी मुख्यालय को जरूर दी जाए।
प्रदेश के हरेक जिले में एक खास बंदोबस्त
पुलिस ने अयोध्या के अलावा प्रदेश के हरेक जिले में एक खासतौर पर बंदोबस्त लगाया है जिसका काम ही जिले में मौजूद तमाम होटलों, लाउंज और धर्मशालाओं पर पैनी निगाह रखना। समाज और आम लोगों के बीच किसी भी सूरत में अराजकता फैलाने और अफवाहों को हवा देने वालों पर खासतौर पर नज़र है। सोशल मीडिया की पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर है। खासतौर पर उन पोस्ट पर ध्यान दिया जा रहा है जिनका ताल्लुक राम मंदिर और उससे संबंधित पोस्ट पर है। जरा भी उत्तेजक और भड़काऊ सामग्री को किसी भी सूरत में बर्दाश्त न करने की नीति पर यूपी पुलिस काम कर रही है।
ADVERTISEMENT
हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई
जो कोई और जहां कहीं भी किसी भी तरह की हरकत पर शक हो रहा है उसके खिलाफ फौरन और फौरी कार्रवाई की जा रही है। हाईवे पर खासतौर पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। उन इलाकों पर पैनी नज़रों मुस्तैद कर दी गई हैं जिन हाइवे का कनेक्शन अयोध्या या उससे ज़ुड़ने वाले इलाकों से है। अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिलों के कप्तानों को चौकन्ना कर दिया गया है और उनसे हर हाल में मुस्तैद रहने की हिदायद दे दी गई।
जल नभ और थल से निगरानी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जल नभ और थल से निगरानी का इंतजाम किया गया है। एंटी ड्रोन सिस्टम से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम बनाए गए हैं। फिजिकल चेकिंग तो की ही जा रही है। वेरिफिकेशन के साथ साथ उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी कैमरों की नजर में हर गली मोहल्ला
अयोध्या के सुरक्षा प्लान में स्थानी लोगों की भागीदारी को बड़े ही व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किया जा रहा है। तमाम कारोबार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही सभी पर नज़र बनाए रखने के लिए उन्हें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाया गया है। करीब 1000 से ज़्यादा कैमरे पुलिस के पास सीधे जुड़े होंगे। इसके अलावा हर गली हर सड़क और हर मोहल्लो को निगरानी की जद में लाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुखबिर सक्रिय
इसके साथसाही साथ अयोध्या पुलिस फिजिकल इंटेलिजेंस को भी तवज्जो दे रही है। तमाम शहरों में पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया है। लिहाजा छोटी से छोटी सूचना भी पुलिस तक पहुँच रही है। ईरिक्शा, टैक्सी ड्राइवर और होटल धर्मशाला के साथसाथ गेस्ट हाउस के कर्मचारियों को इस तंत्र का हिस्सा बनाया गया है।
एसपीजी के हवाले राम नगरी
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना है ऐसे में राम नगरी की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से एसपीजी की निगरानी में दे दिया गया है। 16 जनवरी के बाद से ही अयोध्या की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त और उसकी समीक्षा एसपीजी ही करेगी।
सुरक्षा बल की सैकड़ों कंपनियां तैनात
इसी बीच पूरे शहर की सुरक्षा के लिए स्पेशल कमांडो के साथ साथ पैरा मिलिट्री फोर्स और सीआरपीएफ की बटालियन को तैनात किया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए अलग से तैयार की गई एनर्जी फोर्स की कंपनियां भी तैनात होंगी। शहर की पहरेदारी और बारीक नज़र रखने के लिए यूपी एटीएस और रैपिड एक्शन फोर्स पहले से ही मोर्चे पर तैनात हैं। यूपी एटीएस की कई टीमें अयोध्या पहुँच चुकी हैं और अयोध्या पुलिस ने पुलिस लाइन में इसका कमांड सेंटर भी बनाया है।
ADVERTISEMENT