UP Murder News: दौलत की चाहत में प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या, 20 हज़ार इनामी पत्नी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UP Murder News: दौलत की चाहत में प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या, 20 हज़ार इनामी पत्नी गिरफ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Noida Husband Murder: पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रही पत्नी पर 20 हज़ार का इनाम घोषित किया था। आरोपी महिला को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो अपराधी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।

दरअसल तारीख 10 मई 2022 को दिल्ली के बदरपुर निवासी ऋषिपाल रोज की तरह काम कर शाम करीब 4 बजे स्कूटी पर सवार होकर नोएडा से अपने घर बदरपुर जा रहे थे। ऋषिपाल सेक्टर 94 स्तिथ सुपरनोवा बिल्डिंग के पास पहुँचा था कि दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पीछे गोली मार फरार हो गए। गोली ऋषिपाल के कमर के नीचे जाकर लगी जिस से ऋषिपाल घायल हो गया। 

सूचना मिलने के बाद खादर सेक्टर 126 पुलिस मौके पर पहुंची और रिशिपाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां हालत पर घंट के बाद बेहतर इलाज के लिए ऋषि पाल को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया हालांकि 14 मई 2022 को इलाज के दौरान रिशिपाल की मौत हो गई। 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब इस गोलीकांड की तफ्तीश करने शुरू की तो पता चला कि गोली बदमाश मेहंदी हसन और उसके साथियों ने मारी है 25 करने में जुटी पुलिस को जांच में पता चला कि इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि मृतक रिशिपाल की पत्नी पूजा उसका बेटा और उसका आशिक अपील शामिल है पुलिस ने इस मामले में लगभग 1 साल बाद मृतक ऋषि पाल के फरार पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है पूजा से पूछताछ में इस हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है।

गिरफ्तार पूजा ने पूछताछ  में पुलिस को बताया कि मृतक ऋषिपाल शर्मा का अपनी पहली पत्नी मीनू से तलाक हो गया था  फिर उसने साल 2010 में ऋषिपाल शर्मा से शादी कर ली थी। महिला के पहले पति से एक एक बेटा है जिसका नाम विशाल है। पूजा अपोलो अस्पताल दिल्ली में साफ-सफाई का काम करती थी। वहाँ पर अकील नाम के व्यक्ति से पूजा जान पहचान हुई जो अपनी पत्नी का पैरालाईसिस का इलाज कराने अस्पताल आता था। इसी दौरान पूजा और अकील के प्रेम संबंध बन गये थे।

ADVERTISEMENT

दोनों रिलेशनशिप में भी रहे. ऋषिपाल के पास काफी सम्पत्ति थी जिसके बारे में पूजा ने अकील को बताया था। पहले तो पूजा ने धीरे धीरे करके ऋषिपाल की कुछ सम्पत्ति बिकवा दी थी और बाकी बची सम्पत्ति हडपने के लिये उसने, अकील व अपने बेटे विशाल के साथ मिलकर ऋषिपाल को रास्ते से हटाने के लिये जान से मारने की योजना तैयार की। साजिश के तहत पूजा के आशिक अकील और बेटे विशाल ने 50000 रूपये में मेहन्दी हसन को हत्या करने के लिये तैयार किया।

ADVERTISEMENT

योजना अनुसार अकील 10 मई 2022 को अपनी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगाकर विशाल और मेहन्दी हसन को दे दी. मेहन्दी हसन ने सैक्टर-94 नोएडा सुपरनोवा बिल्डिंग के पास ऋषिपाल को गोली मार दी और मोटरसाइकिलपर फरार गये। 

पूछताछ में पुलिस के सामने यह तथ्य भी आया है कि ऋषिपाल शर्मा की हत्या कराने के बाद पूजा ने फरीदाबाद में एक मंदबुद्धि व्यक्ति के साथ शादी कर ली थी और अपना नाम पूनम बदलकर रह रही थी। पूजा मंदबुद्धि व्यक्ति की संपत्ति भी हडपने की फिराक में थी और मंदबुद्धि व्यक्ति के प्लाट जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रूपये है को बेचने का सौदा भी तय कर लिया था. हालांकि उस से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜