UP Crime: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लापता छात्र का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
Noida Murder: ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि गलगोटिया से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा छात्र गायब हो गया था। छात्र का शव नाले में बरामद हुआ है।
ADVERTISEMENT
Noida Student Murder: ग्रेटर नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी (Galgotias University) में एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे हैं एक छात्र (Student) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) का मामला (Case) सामने आया है। छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ बीती 12 तारीख की शाम को पार्टी करने गया था। जिसके बाद तीनों छात्र तो वापस हॉस्टल लौट आए लेकिन यशस्वी नाम का छात्र वापस नहीं लौटा।
काफी इंतजार के बाद परिजनों को इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। नोएडा पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरु की थी। गुमशुदगी की छानबीन करने के दौरान ही पुलिस को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास के ही नाले में छात्र का शव मिलने की खबर मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आपको बता दें कि बीती 12 तारीख को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा यशस्वी सिन्हा अपने तीन दोस्तों के साथ पास में ही पार्टी करने गया था।
ADVERTISEMENT
यशस्वी के तीनो दोस्त बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी करने के बाद यशस्वी अपने तीनों दोस्तों से हॉस्टल जाने की बात कहकर निकला था लेकिन वह हॉस्टल नहीं पहुंचा। जिसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना यशस्वी के परिजनों को दी तो परिवार ने थाना दनकौर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए इसकी जांच पड़ताल में कार्रवाई शुरू कर दी और आसपास के क्षेत्रों में छात्र को ढूंढने के प्रयास तेज कर दिए गए। दोपहर के समय गलगोटिया यूनिवर्सिटी के ही नजदीक नाले में यशस्वी का शव बरामद हुआ। यशस्वी के परिवार के कुछ लोग हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि गलगोटिया से एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहा छात्र गायब हो गया था। शव नाले में बरामद हुआ है हालांकि शव पर ज्यादा चोट के निशान नहीं है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी कि छात्र की मौत दुर्घटना से हुई या फिर उसकी हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT