सचिन को बोला झींगुर, नोटिस की मिली धमकी, मिथिलेश भाटी ने भी जबाब में खड़ी की वकीलों की फौज
UP Noida Seema Haider: एक दर्जन वकीलों की टीम मिथिलेश भाटी के घर पहुंची और बंद कमरे में सारी जानकारियां हासिल की और चर्चा भी की।
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट
UP Noida Seema Haider: सीमा हैदर के वकील एपी सिंह के बाद अब मिथिलेश भाटी की तरफ से भी वकीलों की एंट्री हो गई है। जिला न्यायालय के वकील रजनीश यादव आज मिथिलेश भाटी से अपनी टीम के साथ मिलने पहुँचे। मिथिलेश भाटी से उनके वकील रजनीश यादव ने बातचीत की और एपी सिंह द्वारा भेजे जाने वाले लीगल नोटिस के बारे में भी बात हुई।
सचिन को झींगुर और लप्पू कहा था
दरअसल सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सचिन को झींगुर और लप्पू कहने वाले शब्द पर मिथलेश भाटी को नोटिस भेजने की बात कही थी। इसी बात को लेकर आज एक दर्जन वकीलों की टीम मिथिलेश भाटी के घर पहुंची और बंद कमरे में सारी जानकारियां हासिल की और चर्चा भी की। मिथिलेश भाटी के वकील रजनीश यादव ने बातचीत करते हुए बताया कि अभी तक किसी भी तरीके का कोई नोटिस नहीं मिला है। एपी सिंह द्वारा भेजा हुआ नोटिस उनके तक नहीं पहुंचा है और बात करें अगर लप्पू और झींगुर वाले शब्दों की तो इसमें किसी भी तरीके की कोई मानहानि वाली बात नहीं है।
ADVERTISEMENT
यह शब्द अपराध की श्रेणी में नहीं आते
ग्रामीण इलाकों के बोल चाल में इस तरीके के शब्द प्रयोग किए जाते हैं। यह शब्द अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं। सीमा हैदर जिस तरीके से भारत आई है अगर सीमा को ही लगती और झिंगुर वाले शब्द पर कोई परहेज नहीं है तो ए पी सिंह क्यों बढ़-चढ़कर के आगे आ रहे हैं। यहां पर लोग सब मिलजुल कर रहते हैं जाति में बाटने जैसा कोई भी मामला नहीं आया है। अगर ए पी सिंह द्वारा कोई भी नोटिस आता है तो वह उसका पूरी तरीके से जवाब देंगे।
ADVERTISEMENT