दो साल में ग्रेटर प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया 71 लाख का नाश्ता, आरटीआई में खुली पोल
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पिछले दो साल में करीबन 71 लाख का चाय नाश्ता डकार गए इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिये हुआ है।
ADVERTISEMENT
Greater Noida News: कई बड़े घोटालों के नाम से जाने जाने वाली ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का एक एक और कारनामा सामने आया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी पिछले दो साल में करीबन 71 लाख का चाय नाश्ता डकार गए इसका खुलासा एक आरटीआई के जरिये हुआ है।
प्राधिकरण के अधिकारी और 71 लाख का चाय नाश्ता
बड़ी बात ये है कि प्राधिकरण के अधिकारी 71 लाख का चाय नाश्ता डकार गए और किसी को कानो कान खबर भी नही हुई। दरअसल हुआ यूं कि ग्रेटर नोएडा के किसानों लंबे समय से अपने मांगो को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसान जब भी अपनी मांगों को प्राधिकरण के सामने रखते है प्राधिकरण यह कहकर किसानों की मांगों को नकार देती है कि प्राधिकरण घाटे में चल रहा है।
आरटीआई में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
प्राधिकरण के इस दौरान रवैये के बाद ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव के रहने वाले एक आरटीआई कार्यकर्ता सागर खारी ने आरटीआई के माध्यम से प्राधिकरण के बैठकों में अधिकारियों के चाय नाश्ते पर खर्च होने बिल का ब्यौरा मांगा। आरटीआई के जबाब में प्राधिकरण के सूचना विभाग ने बताया कि पिछले दो साल मे चाय नाश्ते के ऊपर 71 लाख रुपये खर्च हो गए।
ADVERTISEMENT
अप्रैल 2020 से जून 2022 तक के चाय नाश्ते के खर्च का ब्यौरा
दरअसल आरटीआई कार्यकर्ता सागर खारी के सवाल के जबाब में प्राधिकरण के सूचना विभाग ने अप्रैल 2020 से जून 2022 तक के चाय नाश्ते के खर्च का ब्यौरा दिया गया। आरटीआई के जबाब यह बताया गया है सर्वाधिक खर्च 21 दिसम्बर को हुआ है, 21 दिसम्बर को चाय नाश्ते पर 3,84,746 रुपए बताया गया है। यही नही लोकडाउन के अवधि में भी अधिकारियों ने 2-2 लाख के चाय नाश्ते को डाकर लिया। आरटीआई कार्यकर्ता सागर खारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वो इस पूरे मामले की शिकायत तथ्यों के साथ उत्तरप्रदेश लोकायुक्त और मुख्यमंत्री को करेंगे।
ADVERTISEMENT