नोएडा में लड़की के घर पार्टी में लॉ स्टूडेंट ने की छेड़छाड़ और मारपीट, 6 अरेस्ट
Noida News : नोएडा के सेक्टर 142 स्थित पारस टेरा सोसाइटी में एक छात्रा से छेड़छाड़. पार्टी के दौरान बदतमीजी. आरोपी लॉ स्टूडेंट. 6 गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT
नोएडा से अरूण त्यागी की रिपोर्ट
Noida News : दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 142 स्थित पारस टेरा सोसाइटी में एक छात्रा से उसके ही घर में घुसकर क्लासमेट ने ही छेड़छाड़ की. इस दौरान मारपीट भी की गई. इस पूरी घटना के दौरान पूरी सोसायटी में छात्रों ने जबर्दस्त हंगामा किया. अब इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के स्टूडेंट्स हैं. घटना 29 अक्टूबर की देर रात की है. उस दिन एक छात्रा के सेक्टर-142 वाले फ्लैट पर दोस्तों संग पार्टी थी. उसी पार्टी में कई छात्र आए थे. आरोपी है कि किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसमें छात्र-छात्रा में आपस में गाली गलौज हो गई. आरोपी छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट की और साथ ही छेड़छाड़ भी की. जिसका छात्रा की बहन और भाई ने विरोध किया. इसके बाद आरोपी छात्र वहां से चला गया और अगले दिन अपने अन्य साथियों के साथ सोसाइटी में दाखिल हुआ.
आरोपी छात्र ने दूसरे दिन अपने दोस्तों संग किया बवाल
आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा और उसके परिवार के साथ मारपीट करनी चाही. जिस पर वहां पर तुरंत गार्ड आगे आए और बीच बचाव किया. पीड़िता द्वारा पुलिस में अपनी आपबीती सुनाई गई. जिसके बाद पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोपी छात्र के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी जिसका नाम तनवीर है और वो दिल्ली का रहने वाला है. वो पुलिस से बच निकला. अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर आगे की करवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT