लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नोएडा से चल रहा था बड़ा गोरखधंधा, इस गैंग से बचके रहना!
UP Noida: यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में सेक्टर 63 में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर छह महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल और थाना सेक्टर 63 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्टर 63 में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर छह महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।
नोएडा में अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़
थाना सेक्टर -63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (यूपी एसटीएफ) के निरीक्षक संजय कुमार सिंह और उनकी टीम ने बीती रात को सूचना दी की सेक्टर 63 के बी- ब्लॉक में एक कॉल सेंटर से लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर ठगी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी की। सिंह ने बताया कि मौके से छह महिलाओं और अंकित व बृजेश समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से तीन लैपटॉप, दो टैब, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर आदि बरामद किया गया है।
छह महिलाओं समेत आठ गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग इंडियाबुल्स फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बनकर लोन दिलवाने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे, तथा उनसे लोन दिलवाने की प्रक्रिया के दौरान विभिन्न मद में लाखों रुपया वसूल लेते थे। अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह ने हजारों लोगों से ठगी करने के बात स्वीकार की है, पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने यूपी एसटीएफ में इनके खिलाफ शिकायत की थी।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT