UP News: फेसबुक पर मौत का ड्रामा, अमेरिका से भारत तक मचा हड़कंप, फिर नोएडा पुलिस ने ये किया!

ADVERTISEMENT

UP News: फेसबुक पर मौत का ड्रामा, अमेरिका से भारत तक मचा हड़कंप, फिर नोएडा पुलिस ने ये किया!
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Latest News: सोशल मीडिया के दौर में लोग रील बनाने और उनको वायरल करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामला नोएडा में सामने आया है। यहां एक युवक ने पुलिस की टीम को कई घंटो छकाया। दरअसल इस युवक ने फेसबुक पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने के लिए आत्महत्या करने की पोस्ट डाली। युवक की उम्र करीब 20 साल बताई जा रही है। 

पोस्ट डालने के साथ ही इस युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने का दावा किया। ये खबर देखते ही देखते पूरी दुनिया के सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर वायरल हो गई। जैसे ही ये खबर फेसबुक के मेटा को अमेरिका में मिली। मेटा की टीम ने भारत सरकार को सूचना दी और फिर पता चला कि युवक नोएडा में कहीं रहता है लिहाजा नोएडा की सोशल मीडिया सेल व थाना फेस-2 पुलिस ने युवक की तलाश शुरु कर दी। 

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार जनपद में सोशल मीडिया सेल द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। 26 अप्रैल की रात देर रात्रि करीब 12:45 बजे सोशल मीडिया सेल को DGP मुख्यालय मीडिया सेल से एक वीडियो और मोबाईल नंबर प्राप्त हुए वीडियो में एक युवक उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा ऑल आउट(मच्छर मारने का जहरीला द्रव) हाथ में लेकर उसको पीता हुआ देखा जा रहा है। 

ADVERTISEMENT

ये वीडियो और मोबाईल नंबर पता टलते ही सोशल मीडिया सेल ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस की गई, तो उसकी लोकेशन सेक्टर-87 के आस-पास का होना पाया गया। जिसपर सोशल मीडिया सेल टीम ने फौरन थाना प्रभारी फेस-2 को जानकारी दी। देर रात होने के कारण थाना फेस 2 पुलिस के अथक प्रयास करते हुए आसपास करीब 50 से अधिक लोगों से जानकारी करने के बाद युवक का घर खोज लिया गया जिसके उपरांत थाना प्रभारी फेस-2 द्वारा युवक से उपरोक्त पोस्ट करने के संबंध में जानकारी की गई। 

पुलिस ने युवक के घर छापा मारा तो युवक घर में सोता हुआ मिला। जांच में पता चला कि फेसबुक पर लाइक और फॉलोअर बढ़ाने के उद्देश्य से लड़के ने रील बनाते हुए ऑल आउट में पानी डालकर पीते हुए एक इमोशनल वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया में रील बनाकर डाला गया था। थाना प्रभारी फेस-2 द्वारा उक्त युवक की काउंसलिंग करते हुए उसे समझा बुझा कर युवक का मेडिकल परीक्षण कराते हुए उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜