नोएडा में शादी के दौरान हत्या, बीच बचाव करने पर 16 साल के बच्चे को मौसा ने मारी गोली, आरोपी फरार
UP Noida News: घात लगाए धर्मेंद्र नाम के युवक ने जैसे ही बीच-बचाव करने वाले नाबालिग बच्चे को देखा उसने तुरंत बच्चे को गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
UP Noida Murder News: ग्रेटर नोएडा मे शादी की खुशियों का माहौल उस समय गम में तब्दील हो गया जब शादी में शरीक होने आए एक युवक ने 16 साल के नाबालिग बच्चे को गोली मार दी। बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर की टीम ने नाबालिक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी के जश्न में मातम
आपको बता दें कि बीती रात ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के डीएफ पैलेस फार्म हाउस में पुराना हैबतपुर के रहने वाले चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी। शादी में शरीक होने आए पृथला गांव का युवक धर्मेंद्र जो कि रिश्ते में चरण सिंह के भाई का साडू भी लगता है वह भी आया हुआ था। शराब के नशे में आरोपी धर्मेंद्र की लड़की के मामा छोटे लाल के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बात गाली गलौज तक आ गई।
16 साल के नाबालिग की हत्या
16 साल के नाबालिग बच्चा जिसका नाम तविस यादव था उसने धर्मेंद्र और अपने मामा की बीच में आकर बीच-बचाव कर दिया। जिसके बाद सब लोग लड़की विदा होने के बाद घर पहुंच गए। घात लगाए धर्मेंद्र नाम के युवक ने जैसे ही बीच-बचाव करने वाले नाबालिक बच्चे को देखा उसने तुरंत बच्चे को गोली मार दी। जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया। तुरन्त ही बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को पूरी घटना की जानकारी मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक की तलाशी के लिए टीम भी गठित कर दी है।
ADVERTISEMENT
गोली मार कर आरोपी फरार
घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ओल्ड हैबतपुर गांव चरण सिंह प्रधान की बेटी की शादी थी। जिसमें सब मेहमान आए हुए थे। इसे शादी में शरीक होने आए चरण सिंह प्रधान के भाई का साडू भी आया हुआ था जो कि पृथला का रहने वाला धर्मेंद्र है। धर्मेंद्र की चरण सिंह प्रधान के साले से बहस हो गई थी। जिसका बीच बचाव नाबालिक बच्चे ने किया थाइसके बाद आरोप धर्मेंद्र ने बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। संज्ञान में आया है कि पहले भी गोली चलाने जैसी हरकत आरोपी कर चुका है। पुलिस तलाश में जुटी है और जल्दी आरोपी तक जाएगी।
ADVERTISEMENT