UP Crime: फर्जी लेफ्टिनेंट कमांडर बन ठगी करने वाले गिरफ्तार, सेना में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
Noida Crime News: लेफ्टिनेन्ट कमाण्डर बनकर और वर्दी पहनकर सीधे साधे लोगो से सेना मे नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: थाना सेक्टर- 113 नोएडा पुलिस और एसटीएफ इकाई आगरा की टीम ने मिलकर सेना मे भर्ती के नाम पर लेफ्टिनेन्ट कमाण्डर बनकर और वर्दी पहनकर सीधे साधे लोगो से सेना मे नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारतीय नौ सेना के वर्दी बैच आदि बरामद किए हैं।
पुलिस और एसटीएफ की टीम ने आम्रपाली जोडिएक सोसायटी के गेट के पास सेक्टर 120 नोएडा से आरोपी अतुल माथुर को गिरफ्तार किया। अतुल नगला अस्थल सहावरगेट कासगंज यूपी का रहने वाला है। आरोपी अतुल 26 साल का है।
पुलिस ने अतुल के साथी सनी कुमार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पी कैप इण्डियन नेवी, दो पीक कैप व्हाईट कलर इण्डियन नेवी ऑफिसर, दो इण्डियन नेवी टाई, एक जंगल पैन्ट, तीन जोड़ी इण्डियन नेवी जूते डीएमएस, दो काम्बैट इण्डियन नेवी फुल यूनीफार्म, दो ब्लेक पैन्ट इण्डियन नेवी, एक अदद इण्डियन नेवी जर्सी, दो इण्डियन नेवी टीशर्ट व्हाईट कलर, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, 06 जोडी इण्डियन नेवी लेप्टीनेण्ट कमाण्डर रैंक बरामद की है।
ADVERTISEMENT
आरोपियों के कबज् से पुलिस ने 06 अदद इण्डियन नेवी आईकार्ड कवर, दो पेयर दो जोड़ी इण्डियन नेवी व्हाईट यूनीफार्म, एक अदद आईकार्ड डोरी इण्डियन नेवी, तीन रबर स्टाम्प, एक स्टाम्प पैड, दो इण्डियन नेवी यूनीफार्म नेम प्लेट अतुल माथुर, दो बैल्ट इण्डियन नेवी ब्लेक व व्हाईट, एक अदद आर्मी कैन्टीन कार्ड हवलदार कालीचरन, एक अदद इण्डियन नेवल एकेडमी आईडन्टी कार्ड अतुल माथुर, 06 अदद पास पोर्ट साईज फोटो यूनीफार्म, दो अदद आर्मी कैरी बैग, एक अदद टाटा हैरियर ब्लैक कलर की कार नम्बर यूपी-87आर 5984 भी बरामद की है।
ADVERTISEMENT