बहन से हुई मारपीट की शिकायत लेकर ससुराल गए युवक की पीट-पीटकर हत्या
UP News: सहारनपुर जिले में बेहट थाना क्षेत्र में अपनी बहन से हुई मारपीट का विरोध दर्ज कराने उसके ससुराल गए एक व्यक्ति कि उसके बहनोई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में बेहट थाना क्षेत्र में अपनी बहन से हुई मारपीट (Domestic Violence) का विरोध दर्ज कराने उसके ससुराल गए एक व्यक्ति कि उसके बहनोई ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बुधवार को दर्ज रिपोर्ट के हवाले से 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के नानौली गांव निवासी मुर्तजा की बहन मुसैय्यदा की शादी 11 वर्ष पूर्व पास के ही गांव शेखपुरा में मोहम्मद अली के साथ हुई थी। आरोप है कि मुर्तजा की बहन के साथ उसके बहनोई ने मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया था।
UP News:उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार देर शाम मुर्तजा अपने बहनोई अली के घर आया और उससे अपनी बहन से हुई मारपीट के बारे में पूछने लगा। आरोप है कि इसी बात को लेकर अली को गुस्सा आ गया और उसने अपने साले मुर्तजा को मारना-पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मुसैय्यदा ने अपने परिजनों को दी। पुलिस मौके पर पहुची और मुर्तजा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT