पब्जी गेम, प्यार और फिर भारत में अवैध एंट्री की कहानी, प्यार की पीछे कहीं साजिश तो नहीं!

ADVERTISEMENT

पब्जी गेम, प्यार और फिर भारत में अवैध एंट्री की कहानी, प्यार की पीछे कहीं साजिश तो नहीं!
पब्जी गेम, प्यार और फिर भारत में अवैध एंट्री की कहानी
social share
google news

नोएडा से हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट

UP Crime News: 4 बच्चों की मां सीमा हैदर को पब्जी खेलते खेलते, खेलने वाले के साथ प्यार हो गया। सीमा पाकिस्तान के कराची में रहती थी जबकि जिससे प्यार हुआ सचिन वह कराची से 1100 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहता था। लेकिन कहते हैं ना प्यार को न तो उम्र का बंधन रोक सकता ,और न ही देश की सीमा, तो पाकिस्तान की इस सीमा ने भी दो देश की सीमाओं को लांघते हुए हिंदुस्तान पहुंच गई अपने प्रेमी सचिन के पास। सीमा 13 मई के करीब हिंदुस्तान पहुंची और सीधे रबूपुरा थाना इलाके में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। सचिन ने रबूपुरा इलाके के ही अंबेडकर गांव में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं पर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी।

कौन है सीमा हैदर?

कुछ दिनों के बाद सचिन सीमा को अपने घर ले आया। सीमा हैदर को लेकर आसपास के इलाके में सुगबुगाहट शुरू हो गई लोग आपस में बात करने लगे इस दौरान पुलिस को भी जानकारी मिली। लोगो के शक की वजह थी एक महिला अपने चार बच्चों के साथ अचानक से उम्र में कम सचिन के साथ क्यों रह रही है। आसपास के लोगों ने सचिन से महिला के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया। इसके बाद सचिन ने अपने पिता नेत्रपाल से पूरी बात बताई और महिला को घर लाने के लिए इजाजत मांगी। सचिन के मुताबिक नेत्रपाल महिला को बहु के रूप में अपनाने के लिए तो राजी हो गए लेकिन कोई कानूनी दिक्कत न फंसे इसलिए वह वकील से बात करने पहुंच गए। 

ADVERTISEMENT

 

सीमा गुलाम हैदर उम्र 28 साल

बस यही से नोएडा पुलिस को पाकिस्तानी महिला का अवैध रूप से नोएडा में रहने के बारे में जानकारी मिल गई। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही सचिन सीमा हैदर को लेकर अंबेडकरनगर के कमरे से निकल गया और बल्लभगढ़ की तरफ से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस ने सीमा हैदर सचिन को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सीमा हैदर को तो जेल भेजने की तैयारी में है लेकिन बच्चे कहां रहेंगे ये अभी साफ नहीं। पुलिस का कहना है की सीमा के बच्चो के बारे में कोर्ट के आदेश के अनुसार काम होगा। जात में जब पुलिस को इस बात की भनक लगी की सीमा के अवैध रूप से देश में रहने की जानकारी सचिन के पिता नेत्रपाल को भी थी तो पुलिस ने नेत्रपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

सीमा के पास से पुलिस ने एक सिम बरामद किया है जो पाकिस्तानी है पुलिस में मोबाइल और सिम को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस को सीमा उसके चारों बच्चों का पासपोर्ट मिला है इस पासपोर्ट पर नेपाल का वीजा लगा हुआ है। सीमा के पास से नोएडा पुलिस ने उसके सारे बच्चों का पासपोर्ट उसका खुद का पासपोर्ट उसका मैरिज सर्टिफिकेट तीन आधार कार्ड और गवर्नर ऑफ पाकिस्तान नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर की एक सूची भी मिली है। इसके अलावा पांच वैक्सीनेशन कार्ड, और पोखरा काठमांडू से दिल्ली तक की एक बस का टिकट भी मिला है। इतना ही नही सीमा के पहली शादी के दो वीडियो कैसेट भी मिले है। ऐसा लग रहा है कि सीमा अपनी शादी से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत अपने साथ लेकर हिंदुस्तान आई है। 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

सीमा गुलाम हैदर उम्र 28 साल

 

पिता का नाम गुलाम रजा

नोएडा पुलिस के मुताबिक सीमा हैदर जो कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैस्मा बाद की रहने वाली थी उसकी शादी गुलाम रजा के साथ 2014 में हुई थी। शादी से तीन बच्चियां और एक लड़का पैदा हुआ। सबसे बड़ी लड़की की उम्र महज 7 साल है। गुलाम हैदर कराची में अपने परिवार के साथ रहता था और वहां पर टाइल्स लगाने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक 2019 में गुलाम हैदर काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया। पति के विदेश जाने के बाद सीमा हैदर मोबाइल में ज्यादा वक्त बिताने लगी। सीमा हैदर का ज्यादा टाइम पब्जी खेलने में बीतने लगा। 2019 पबजी खेलते वक्त पहली बार सीमा की बात सोशल मीडिया के जरिए गौतम बुध नगर के रहने वाले सचिन से हुई। पब्जी खेलते खेलते ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई फिर दोनों इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर चैटिंग वर्क फोन पर बात भी करने लगे फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई सीमा हैदर ने वैसे तो कई बार सचिन से मिलने की कोशिश की लेकिन उसकी कोशिश पहली बार 2023 मार्च महीने में सफल हो पाई।

7 दिनों तक काठमांडू के एक होटल में रुके 

जानकारी के मुताबिक सीमा है दर मार्च महीने में कराची से निकली और फिर वह नेपाल के पास शाहजहां पहुंची और फिर वहां से वह काठमांडू पहुंची। वहीं सचिन भी ग्रेटर नोएडा से काठमांडू बस से पहुंच गया और दोनों 7 दिनों तक काठमांडू के एक होटल में रुके रहे। 7 दिनों बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई उसी रास्ते जिस रास्ते वो काठमांडू पहुंची थी जबकि सचिन वापस गौतम बुध नगर वापस आ गया। जांच मैं यह बात निकलकर सामने आई है कि अपने नेपाल टूर के दौरान ही सचिन और सीमा ने साथ रहने की बात तय कर ली थी। नेपाल से वापस कराची लौटने के बाद सीमा ने सबसे पहले करांची में एक ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया। सीमा ने ट्रैवल एजेंसी पूछा कि वह किस तरह से अपने चार बच्चों के साथ हिंदुस्तान जा सकती है। तब उसे पता लगा कि नेपाल के रास्ते वह हिंदुस्तान बड़ी आसानी से दाखिल हो सकती है। लेकिन नेपाल तक जाने के लिए उसे अपने बच्चों के पासपोर्ट की जरूरत थी। इन सब में अच्छा खासा पैसा भी खर्च होने वाला था इसलिए सीमा हैदर ने अपनी एक जमीन बेच दी, फिर अपने सभी चारों बच्चों का पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद वह अपने बच्चों को लेकर फ्लाइट के जरिए पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची। फिर काठमांडू से वह दिल्ली बस द्वारा पहुंच गए। 13 मई को सीमा गौतम बुध नगर के रबूपुरा इलाके में पहुंच गई। नोएडा के रबूपुरा थाना में FIR नम्बर 159 दर्ज की गई है। इस एफआईआर में  विदेशी अधिनियम की धारा 14, आपराधिक साजिश 120 बी, और पासपोर्ट एक्ट की धारा दर्ज है। 

 

पाकिस्तानी महिला व उसको सरंक्षण देने वाले अभियुक्त

 

पुलिस की कार्यवाई

इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस की जांच जारी है पुलिस ने सीमा हैदर के पास से मिले सभी दस्तावेज मोबाइल और सिम को जांच के लिए फॉरेंसिक को भेज दिया है। पुलिस सारी जानकारी केंद्रीय एजेंसियों से साझा की है। अब केंद्रीय एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। सूत्रों की माने तो सीमा हैदर ने अब तक पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए हैं। सच क्या है यह पता लगने में अभी वक्त लग सकता है।

साजिश की संभावना से इंकार नहीं

फिलहाल नोएडा पुलिस साजिश की किसी संभावना से इंकार नहीं कर रहे नोएडा पुलिस का कहना है कि फिलहाल हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है सीमा कितना सच बोल रही है और क्या छुपा रही है यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस हनी ट्रैप की संभावना से भी इनकार नहीं कर रही। ग्रेटर नोएडा मैं बड़े निर्माण हो रहे हैं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है ऐसे में पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर हर एंगल से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सचिन जिसकी उम्र करीब 23 साल है वह किराने की दुकान पर हेल्पर का काम करता है जिसकी ज्यादा से ज्यादा कमाई 10000 के आसपास होगी तो ऐसे में सीमा हैदर ने सचिन के साथ रहने की क्यों सूची पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

सुरक्षा पर सवाल

13 मई से सीमा हैदर जो कि एक पाकिस्तानी नागरिक वह दिल्ली से मैच 50 किलोमीटर दूर रबूपुरा में अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सचिन के पिता जब वकील के पास पहुंचे तब पुलिस को किसी पाकिस्तानी महिला के इलाके में होने की बात पता चली। ऐसे कई सवाल खड़े होते हैं। आखिर एलआईयू को कोई भनक क्यों नहीं लगी। पिछले कुछ दिनों में नोएडा में कई विदेशी नागरिकों की अवैध रूप से रहने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने कुछ चीनी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा था और इसके अलावा नाइजीरियाई नागरिकों को भी इस इलाके में अवैध रूप से रहने पर पकड़ा गया है। अफ्रीकी मूल के नागरिक तो बाकायदा इलाके में ड्रग्स की फैक्ट्री भी चला रहे थे।


 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜