गोलगप्पा खिलाने में हुई देरी तो युवक ने दुकानदार को चाकू से गोदा, इलाज जारी

ADVERTISEMENT

गोलगप्पा खिलाने में हुई देरी तो युवक ने दुकानदार को चाकू से गोदा, इलाज जारी
Photo
social share
google news

UP CRIME NOIDA NEWS: नोएडा में गोलगप्पा लेट खिलाना दुकानदार को महंगा पड़ गया, गोलगप्पे में देरी पर नाराज युवक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहा उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, मामला थाना सेक्टर 49 इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय रविन्द्र कुमार मूल रूप से बदायूं के रहने वाले है लंबे समय से नोएडा के बरौला गांव नाले के किनारे गोलगप्पे की रेड़ी लगाते है, रोज की तरह शाम को नाले की किनारे रेड़ी लगा रखा था तभी एक युवक रविन्द्र के पास पहुंचा और जल्दी गोलगप्पे खिलाने की बात कही।

पहले से दुकान पर ग्राहक खड़े थे ऐसे में रविंद्र ने थोड़ा इंतजार करने को कहा, जब थोड़ा समय बीता तो युवक गुस्सा हो गया और रविन्द्र से बहस करने लगा बहस करते करते मामला मारपीट तक पहुंच गया, युवक ने पहले दुकानदार रविंद्र के साथ मारपीट किया उसके बाद चाकू से रविंद्र पर हमला कर के फरार हो गया, आसपास के लोगो ने घटना की सूचना थाना सेक्टर 49 पुलिस को दिया जिसके बाद घायल रविंद्र को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

ADVERTISEMENT

वही घटना के सूचना के बाद पुलिस ने रविंद्र से शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने आरोपी की पहचान भी कर ली है, आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी 27 वर्षीय विकास के रूप में हुई है बताया जा रहा है की आरोपी युवक बदमाश प्रवृति है, पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है, वही थाना प्रभारी सेक्टर 49 ने जानकारी देते हुए बताया की किसी बात को लेकर गोलगप्पे की रेड़ी लगाने वाले रविंद्र और बरौला में रहने वाले अलीगढ़ निवासी विकास के बीच मारपीट हुई थी इस दौरान विकास के द्वारा दुकानदार पर चाकू से हमला किया गया है, आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार इया जायेगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜