स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबकर बच्चे की मौत, मुकदमा दर्ज

ADVERTISEMENT

स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबकर बच्चे की मौत, मुकदमा दर्ज
Social Media
social share
google news

Noida News: नोएडा (Noida) के बिसरख थानाक्षेत्र में पुराना हैबतपुर के शिवम एनक्लेव में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहाते समय डूबने से हुई एक बच्चे मौत (Death) के सिलसिले में उसके पिता ने स्विमिंग पुल के मालिक कपिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिवम एनक्लेव में रहने वाला हिमांशु अपने दोस्तों के साथ बिलाल मस्जिद के सामने बीडी पब्लिक स्कूल के पास निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाने के लिए शुक्रवार दोपहर को गया था और नहाते समय वह पानी में डूब गया। पुलिस के अनुसार उसे उसके परिजनों ने पानी से निकालकर सरस्वती अस्पताल में भर्ती करवाया , जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में रेफर किया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Input: PTI

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜