पति के अवैध संबंधों से नाराज़ बीवी का इंतकाम, सोते पति पर डाल दिया खौलता पानी, साले ससुर ने छत से नीचे फेंका, हालत नाज़ुक
UP News: यूपी के देवरिया में पति का किसी दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध था, पत्नी पति से बदला लेने के लिए झांसे में लेकर मायके पहुंची।
ADVERTISEMENT
देवरिया से राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हैवानियत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बीवी ने पति से बदला लेने के लिए उसकी जान लेने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि महिला के पति से दूसरे महिला से अवैध सम्बन्ध थे। इस बात को लेकर पत्नी नाराज रहा करती थी। यही वजह थी कि पत्नी ने पति के कत्ल का प्लान बनाया। पत्नी पति को झांसे में लेकर मायके पहुंची और सोने के दौरान पति पर खौलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया। पति जब बचने की कोशिश करने लगा तो साले व ससुर ने लाठी से उसकी पिटाई कर डाली।
पति के अवैध संबंधों से नाराज़ बीवी का इंतकाम
वह छत की तरफ बचने के लिए भगा तो उसे छत से नीचे धक्का देकर गिरा दिया गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया गया जहा उसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लीलकर के रहने वाले आशीष राय की मई 2023 में देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के छेरिया ग्राम में अक्षयवर राय की बेटी अमृता राय से हुई थी। 13 अप्रैल को अमृता देवरिया अपने मायके जाने की जिद्द करने लगी की उसके भाई की तबीयत खराब है।
ADVERTISEMENT
साले ससुर ने छत से नीचे फेंका, हालत नाज़ुक
इस पर उसका पति आशीष तैयार हो गया और मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा जहां पर उसकी पत्नी ने उसे रोक लिया और अगले दिन जाने के लिए बोली इस पर सभी लोग भोजन के बाद सोने चले गए पति-पत्नी एक ही कमरे में सो रहे थे कि भोर में पत्नी उठी और रसोई घर में पहुँची जहां साली पहले से ही दो पतीला पानी गर्म कर रखा था। उसकी पत्नी लेकर पहुंची और सोने के दौरान उसके ऊपर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। पुलिस ने पत्नी अमृता समेत चार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT