रामपुर में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

ADVERTISEMENT

रामपुर में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल
जांच जारी
social share
google news

UP Rampur News: रामपुर जिले के थाना भोट क्षेत्र के एक गांव में कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना भोट क्षेत्र में संकरा गांव निवासी आले हसन के घर में उनके और पड़ोसियों के कुल पांच बच्चे खेल रहे थे, तभी एक कच्ची दीवार बच्चों पर गिर गई जिसके मलबे में सभी बच्चे दब गये।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरंत बच्‍चों को मलबे से बाहर निकाला जिनमें तीन बच्‍चों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜