UP News: बदायूं में रामगंगा नदी में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत, ताई के अंतिम संस्कार में गए थे तीनों भाई

ADVERTISEMENT

UP News: बदायूं में रामगंगा नदी में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत, ताई के अंतिम संस्कार में गए थे ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP News: जिले के हजरतपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के अंतिम संस्कार के बाद रामगंगा नदी में नहाने के दौरान तीन सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतपुर थाना क्षेत्र शाहपुर गांव के रहने वाले दिनेश के तीन पुत्र साहिल (16), रोहित (18) एवं भूपेंद्र (21) अपनी ताई कमला देवी (55) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद रामगंगा नदी में स्नान के समय अचानक गहरे पानी में जाने से तीनों की डूबनकर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस, स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।

ADVERTISEMENT

दातागंज तहसील के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व टीम से मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद मृतकों के परिजनों को दैवी आपदा कोष से राहत उपलब्ध कराई जाएगी।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜