UP NEWS: 38 सेकेंड में 47 बार अपनी मां और बाप को घोंपी कैंची, बेरहमी से बेटे ने कर दी हत्या
UP NEWS: एएमयू से बीकॉम करने वाले युवक ने अपने ही मां-बाप को उतारा मौत के घाट, कैंची से की माँ की हत्या.
ADVERTISEMENT
UP NEWS: यूपी (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. मानसिक (Physically Challenged Son) रूप से अस्वस्थ बेटे ने अपने ही माता पिता को घर के एक कमरे में बंद करने के बाद मौत (Murder) के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपने बूढ़े माता-पिता (Son Killed Mother-Father with Scissors) को कैंची से गोदकर मार डाला. आरोपी युवक को पुलिस ने मौके से गिरफ़्तार कर लिया है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) से बीकॉम (B.com) की पढ़ाई कर रहा ग़ुलाम मुहीउद्दीन दिमागी रूप से अस्वस्थ हो था. मकान मालिक ने बताया कि कुछ समय पहले वो घर से भाग गया था. काफी तलाश करने के बाद वो राजघाट थाना इलाके में मिला था. माता पिता पर वो शक करता था. अपने माता पिता के साथ नहीं रहना चाहता था. इस सबके बीच बेटे की अपने माता-पिता से कुछ कहासुनी हुई जिसके बाद उसने खुद कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद किया और अपने माता पिता को कैंची, चाकू जैसे धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मूल रूप से ये लोग रामपुर के रहने वाले थे. अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके के जाकिर नगर गली नम्बर 7 में किराए पर रहते थे.
UP NEWS:जिस घर में ये हत्याकांड (Murder Case) हुआ उस घर के मालिक मोहम्मद सलीम ने बताया कि ये लोग मेरे घर में पिछले 4-5 महीने से किराये पर रहते थे. मूल रूप से रामपुर के रहने वाले थे. इनके परिवार में माता-पिता सहित 4 बच्चे थे. दो बहन और दो भाई, जिसने ये हत्या (Murder) की है वो दूसरे नम्बर का है. आरोपी लड़का मुहीउद्दीन का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. एएमयू (AMU) से वो बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था लेकिन पिछले कुछ समय से वो ये कहता था कि उसके माता-पिता उसे ज़हर दे कर मारना चाहते हैं. इसका दिमागी डॉक्टर के पास इलाज भी चला था.
UP MURDER NEWS:वो अपने माता पिता के साथ रहना नहीं चाहता था. कुछ समय पहले वो घर से भाग गया था. इसके माता पिता इसे अपने साथ कमरे में लेकर सोए थे. इसने कमरा अंदर से बंद किया और माता पिता को जान से मार दिया. इसके भाई बहन बाहर सो रहे थे. उन्होंने भी ये सब होते हुए देखा. घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि 112 से सूचना मिली कि क्वार्सी थाना इलाके के ज़ाकिर नगर गली नम्बर 7 में एक युवक ने अपने माता पिता की केंची और प्रेस से हत्या (Son Killed Parents with Iron and Scissors) कर दी है. मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत (Police Arrested Son) में ले लिया है. पूछताछ से पता चला कि आरोपी की अपने माता पिता से कई दिन से अनबन चल रही थी. जिसके बाद आज उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
ADVERTISEMENT