यूपी के बलिया में नाबालिग से रेप के मामले में सात साल की सजा

ADVERTISEMENT

यूपी के बलिया में नाबालिग से रेप के मामले में सात साल की सजा
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

UP News: यूपी के बलिया की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग किशोरी को अगवा कर बलात्कार करने के सात वर्ष पुराने मामले में दोषी व्यक्ति को सात साल के कारावास की सजा सुनाई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पीटीआई के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी और अभियोजन पक्ष ने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश प्रथमकांत की अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी बसंत यादव को दोषी करार दिया और उसे सात साल जेल की सजा सुनाई तथा पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि अदालत ने अन्‍य आरोपी वीरेंद्र यादव को सबूत के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।

घटना के बारे में एएसपी ने बताया कि जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को 27 जुलाई, 2017 को बसंत यादव और वीरेंद्र यादव ने अगवा कर बलात्कार किया था। इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर वीरेंद्र यादव और बसंत यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।

ADVERTISEMENT

अदालत ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए बसंत यादव को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई, वहीं अन्‍य आरोपी वीरेंद्र यादव को सबूत के अभाव में दोषमुक्त करार दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜