12 साल के पड़ोसी लड़के ने मासूम को मार डाला, शराब और स्मैक का आदी है हत्यारा
UP News: 12 साल का लड़का जो कि शराब और नशे का आदी है, मासूम बच्चे की कर दी निर्मम हत्या
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी (up news) के रामपुर (rampur) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या (murder) का मामला सामने आया है जिसमें हत्या करने वाला उसका पड़ोसी खुद 12 साल का लड़का है जो शराब और स्मैक का नशा करने का आदी है. घटना के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू की गई. जिसके घेरे में पड़ोसी लड़का आया तो पुलिस के सामने हत्या की पूरी वारदात को बयान कर दिया. फिलहाल पुलिस ने बाल अपचारी 12 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है।
Murder News: इस मामले में मृतक युग यादव के पिता योगेंद्र यादव ने बताया, मैंने यहां पर आकर देखा तो मेरा बेटा पूरा कुचला हुआ पड़ा था. मेरे बेटे का नाम युग यादव था. वो एलकेजी में पढ़ता था. अभी इसी साल उसका एडमिशन कराया था. मृतक के पिता गांव के रहने वाले हैं मैं टावरों में टेक्नाइजेशन का काम करता हूं. मेरा बेटा 2 या 1 घंटे से गायब था. मैं जैसे ही ड्यूटी से आया मैंने पूछा लल्ला कहां है वो बोले कि बाहर होगा, मैं देख कर आया तो एक लड़का बोला तुम्हारा लड़का उधर देखा है, मैं इधर आया तो मैंने देखा कि मेरा लड़का बिल्कुल खत्म पड़ा हुआ है कुचला हुआ पड़ा था पूरा ऊपर का हिस्सा निकला हुआ था उसकी आंख भी निकली हुई है, मेरा एक ही लड़का था.
Crime News: वही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने बताया, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र यादव ज्वाला नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं उन्होंने पुलिस को सूचना दी. करीब 2 बजे उनका बच्चा दिन में 10 बजे के करीब से गायब है इस पर सिविल लाइन पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके का निरीक्षण किया और पूछताछ करना शुरू की. उसी में योगेंद्र यादव का पड़ोसी ही जिसकी उम्र 12 या 13 साल है उस लड़के से पूछताछ जब पुलिस ने की तो उसने कहा मैंने इस योगेंद्र यादव के लड़के को जिसकी उम्र 6 वर्ष है जिसका नाम युग यादव है उसे मारकर हाईवे के किनारे पेट्रोल पंप के पास गड्ढे में फेंक दिया है. पुलिस ने इसे बाल अपचारी शव को बरामद किया, आला कत्ल भी बरामद किया और उस लड़के को भी गिरफ्तार किया है. ये शराब पीने का आदी है और स्मैक वगैरह भी पीता है इसकी उम्र कम है लेकिन इस तरह के नशे में पड़ गया है. युग यादव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे के विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT