उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद दिल्ली में छुपा था, ऐसे चकमा देकर भागा

ADVERTISEMENT

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद दिल्ली में छुपा था, ऐसे चकमा देकर भागा
crime news
social share
google news

Umesh Pal Atiq Ahmed Case : उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद पर शिकंजा कसने से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है. अतीक के जिस बेटे असद को नेपाल में भागने की आशंका जताई जा रही थी उसकी लेटेस्ट लोकेशन दिल्ली में मिली है. यानी असद ने दिल्ली में ही कहीं पर रहकर छुपा हुआ था. इस बारे में खबर मिलते ही जैसे यूपी पुलिस उस ठिकाने पर पहुंची तो बताया जा रहा है कि असद वहां से भागकर कहीं दूसरी जगह अंडरग्राउंड हो गया.

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के दौरान असद देखा गया था. सीसीटीवी में असद हाथ में पिस्टल लिए हुए देखा गया था. इस पूरे हत्याकांड में असद के अलावा उसके खास गुर्गे गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान की अभी भी तलाश जारी है. यानी कुल मिलाकर असद समेत 5 लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. अब इन आरोपियों पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. इनकी तलाश में पुलिस की 28 टीमें जुटीं हुईं हैं.

 

ADVERTISEMENT

उमेश पाल हत्याकांड में 24 फरवरी से 27 मार्च तक का अपडेट

  • 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई.
  • इस घटना के दौरान बमबाजी भी की गई. उस समय 2 गनर की भी हत्या की गई.
  • उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक अहमद समेत 14 पर एफआईआर हुई.
  • पहली बार अतीक का तीसरा बेटा असद भी मर्डर में लाइव देखा गया.
  • बताया गया का साबरमती जेल से ही पूर्व सांसद अतीक ने मर्डर की साजिश रची.
  • इस मर्डर में अतीक  की पत्नी शाइस्ता का नाम भी सामने आ चुका है.
  • शाइस्ता भी अभी फरार है. उसका एक लेटेस्ट फोटो अभी सामने आया है. 
  • 27 मार्च को अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज नैनी जेल लाया जा रहा है.

अतीक के भाई अशरफ ने कहा, हम माफिया डॉन दिखते हैं…कहीं से..मेरा भाई तो शरीफ है… देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜