Crime News: भाजपा की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा हमला

ADVERTISEMENT

Crime News: भाजपा की महिला नेता के बेटे पर बम से जानलेवा हमला
Social Media
social share
google news

UP Crime News: प्रयागराज (Prayagraj) जिले के गंगा पार झूंसी थाना क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में बृहस्पतिवार की रात भाजपा की नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के बेटे विधान सिंह पर अज्ञात युवकों ने बम से जानलेवा हमला किया। हालांकि इस हमले में विधान सिंह बाल बाल बच गया। झूंसी थाने के प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को महिला नेता विजय लक्ष्मी चंदेल के 20 वर्षीय बेटे पर उस समय बम से हमला किया गया जब वह अपनी कार में बैठा था। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिवम यादव और उसके कुछ साथियों के खिलाफ भादंसं की धारा 146/23 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनका कहना है कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवक एक सफारी कार पर बम फेंककर भागते हुए नजर रहे हैं। वैभव सिंह ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और प्राथमिकी दर्ज में नामजद लोगों की तलाश की जा रही है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜