अतीक अहमद को दफनाने के लिए उसके दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद को दफनाने के लिए उसके दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे
atiq case
social share
google news

Atiq Ahmed News Update : अतीक अहमद को दफनाने के लिए उसके दोनों नाबालिग बेटे कब्रिस्तान पहुंचे हैं. दोनों नाबालिग बेटे अभी बाल सुधार गृह में थे. वहां से भारी पुलिस सुरक्षा के बीच प्रयागराज के कब्रिस्तान लाया गया. यही दोनों नाबालिग बेटे पहुंचे हैं. रिपोर्ट में पता चला है कि दोनों नाबालिग बेटे एहजाम और अबान यहां पर पहुंचे हैं. यही दोनों अपने पिता अतीक अहमद को आखिरी बार मिट्टी देंगे. दोनों को एंबुलेंस में लेकर भारी सुरक्षा के बीच यहां पर लाया गया. 

अतीक के दोनों बेटे सुरक्षा में पहुंचे कब्रिस्तान

इसके अलावा, यहां पर शाइस्ता के भी किसी तरह से पहुंचने की सूचना है. ये कहा जा रहा है कि शाइस्ता बुर्के में यहां पहुंच सकती है. इसलिए बुर्के में आई काफी संख्या में महिलाओं पर महिला पुुलिसकर्मियों की नजर है. कब्रिस्तान में किसी बाहरी को जाने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने साफ कर दिया हैकि अतीक और अशरफ के परिवार के अलावा कोई दूसरा पड़ोसी या अन्य शख्स सुपुर्द ए खाक में नहीं जा सकते.इसी जगह पर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. ये भी पता चला है कि अशरफ की बेटियां कब्रिस्तान पहुंचीं हैं. 

 

ADVERTISEMENT

 

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜