पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, यूपी के तिलहर में तनाव, पुलिस बल तैनात

ADVERTISEMENT

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, यूपी के तिलहर में तनाव, पुलिस बल तैनात
आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ
social share
google news

UP Crime News: सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ पोस्ट साझा करने के आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर कस्बे में मंगलवार को एक थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए तिलहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे क्षेत्र में लगातार गश्‍त लगा रही है। 

 

ADVERTISEMENT

तिलहर के सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात

 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के डभौरा गांव निवासी वरुण धवन ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्दू में पैगंबर मोहम्मद से संबंधित एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने यह पोस्ट एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल से लिया था।

ADVERTISEMENT

आरोपी ने बाद में यह पोस्ट हटा दिया था

आनंद के अनुसार, आरोपी ने बाद में यह पोस्ट हटा दिया था और सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने यह पोस्ट गलती से साझा कर दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने वीडियो में यह भी कहा था कि उसका इरादा किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था, लेकिन तब तक यह पोस्ट वायरल हो चुका था।

ADVERTISEMENT

आनंद के मुताबिक, मंगलवार शाम वरुण को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग तिलहर थाने के बाहर एकत्रित हो गए थे। तिलहर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रियांक जैन ने कहा कि उन्हें जैसे ही मामले की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद अन्य थानों से पुलिस बल बुलाए गए तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ

जैन ने बताया कि वरुण को हिरासत में लेकर जिले के अन्य पुलिस थाने ले जाया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष हाजरा बेगम के पति द्वारा भीड़ से घर लौटने की अपील किए जाने के बाद ही लोगों ने वहां से हटना शुरू किया। 

 

 आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ

 

जैन के अनुसार, हालांकि कुछ प्रदर्शनकारी वरुण के गांव की तरफ बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस को आरोपी के घर के बाहर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। उन्होंने बताया कि पुलिस डभौरा गांव के आसपास लगातार गश्त लगा रही है और आरोपी के घर पर कड़ी नजर रख रही है, जहां उसकी बहन की शादी होने वाली है। जैन ने कहा, “अब स्थिति सामान्य है।” उन्होंने बताया कि वरुण को ‘धार्मिक भावनाएं आहत करने’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜