पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक्शन जारी, गैंगस्टर माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

ADVERTISEMENT

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक्शन जारी, गैंगस्टर माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
social share
google news

Noida Police Action: नोएडा की तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। कमिशनरेट में 7 गैंगस्टर की 20 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी अमित कसाना, मोहित कुमार गोयल, अनिल राणा, दीपक कुमार, वसीम, आबिद उर्फ बिल्लौरी, उमेश गुप्ता की संपत्ति कुर्क होगी। गैंगस्टर अमित कासना की 17 करोड़ से ज़्यादा की संपति कुर्क की जाएगी जबकि गैंगस्टर मोहित गोयल की 30 लाख की संपत्ति कुर्क होगी।

एक्शन मोड में नोएडा की पुलिस कमिश्नर 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर अनिल राणा की 81 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क होगी व गैंगस्टर दीपक कुमार की साढ़े 48 लाख की संपत्ति कुर्क होगी। कमिश्नर का एक्शन यहीं नहीं रुका बल्कि गैंगस्टर वसीम की 27 लाख से ज्यादा की संपत्ति कुर्क होगी। इसी कड़ी में गैंगस्टर आबिद की 43 लाख की संपत्ति, गैंगस्टर उमेश की 90 लाख की संपति कुर्क होगी। 

9 गुंडो को किया गया जिला बदर

इसके अलावा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुंडा एक्ट के तहत 9 आरोपियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया है यानि जिला बदर किया है। सीपी लक्ष्मी सिंह का कहना है कि चिन्हित गैंगस्टर और माफियों के खिलाफ ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜