शादी का झांसा देकर FM Manager के साथ होटल रूम में किया रेप, कहा मुझे पहले नशा कराया फिर...
UP News: एफएम चैनल (FM Channel) की प्रबंधक महिला ने पड़ोस में रह रहे शख्स पर लगाए रेप (Rape) के आरोप.
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के नोएडा (Noida) में एक एफएम चैनल (FM Channel) की प्रबंधक महिला ने एक व्यक्ति पर रेप (Rape) का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शख्स ने महिला को शादी का झांसा (Fake Promises) देकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-30 के एक होटल (Noida Hotel) में उनके साथ बलात्कार किया गया. महिला ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
Noida News: सेक्टर-20 (Noida Sector) को थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी (Gaur City) में रहने वाली एक महिला ने देर रात रिपोर्ट लिखवाई है. महिला ने बताया कि वो एफएम चैनल में प्रबंधक (FM Channel Manager) के पद पर है. उनकी अपने पड़ोस में रहने वाले समर्थ से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-30 के एक होटल में उन्हे ले जाया गया और वहां नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उनके साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT