Noida news : डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत

ADVERTISEMENT

Noida news : डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत
Crime news
social share
google news

Up noida news : गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक- प्रथम थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाटी गोल चक्कर के पास मंगलवार को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार की शाम दनकौर थाना क्षेत्र के बाजपुर निवासी विनोद कुमार, समीर भाटी और सूरज कुमार मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी भाटी गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में विनोद कुमार तथा समीर भाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सूरज को गंभीर चोट आई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रवक्ता के मुताबिक फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜