UP News : बलरामपुर में पति को बंधक बना नेपाली युवती से गैगरेप

ADVERTISEMENT

UP News : बलरामपुर में पति को बंधक बना नेपाली युवती से गैगरेप
up nepali girl gangrape
social share
google news

UP Balrampur News : यूपी के बलरामपुर में नेपाली युवती (Nepali Girl Rape) से गैंगरेप किया गया. गैंगरेप (Gangrape) की ये घटना युवती के पति को बंधक बनाकर उसी की आंखों के सामने की गई. सामूहिक बलात्कार की घटना को 3 लड़कों ने मिलकर अंजाम दिया. ये घटना 28 मार्च की देर रात की है. बलरामपुर पुलिस (UP Police) मामले की जांच कर रही है.

नेपाली युवती की शादी बलरामपुर में रहने वाले एक शख्स से हुई है. दोनों पति पत्नी 28 मार्च की रात नेपाल के कपिलवस्तु से बलरामपुर जा रहे थे. उस वक्त रात काफी ह गई थी. जिस इलाके से जा रहे थे वो काफी सुनसान था. इसलिए वहां मौजूद 3 लड़कों ने दोनों पति पत्नी को बंधक बना लिया. इसके बाद तीनों लड़कों ने नेपाली युवती से गैंगरेप किया. बता दें कि यूपी का बलरामपुर बिल्कुल नेपाल सीमा से सटा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की पहचान गोविंद यादव, सरोज कुमार और चंदन के रूप में हुई है. इससे पहले भी बलरामपुर में साल 2022 में नेपाली लड़की से गैंगरेप हुआ था. नेपास से सटे बलरामपुर में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜