देखे वीडियो, UP CONVERSION NEWS : नाबालिग का कराया धर्म परिवर्तन, फिर दो बच्चों की मां से हुआ निकाह
UP NEWS : नाबालिग का कराया धर्म परिवर्तन, फिर दो बच्चों की मां से हुआ निकाह DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
सिमर चावला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP/KANPUR NEWS : यूपी के कानपुर में 16 साल के नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर दो बच्चों की मां से निकाह करवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मौलवी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
This is Nikhil Singh from Kanpur having nikah with Simran, daughter of Mohd Haneef, after his conversion. Simran has two kids from previous marriage. As per his Aadhaar, Nikhil is a minor
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) May 24, 2022
We are told we are living under fascist Hindu Rashtra but this looks straight from Pakistan pic.twitter.com/iFgfGjEdDA
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
काकानगर के नवीन नगर में रहने वाला 16 साल का नाबालिग एक परिवार के संपर्क में आया। रविवार को नाबालिग अचानक कुछ घंटों के लिए लापता हो गया। आरोप है कि रविवार को ही जाजमऊ ले जाकर का नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद मोहम्मद हनीफ की बेटी सिमरन से उसका निकाह करा दिया गया। सिमरन के दो बच्चे भी हैं। इसमें एक मौलवी का रोल रहा, लेकिन यहां कई सवाल है
मसलन
ADVERTISEMENT
नाबालिग कैसे परिवार के संपर्क में आया ?
ADVERTISEMENT
क्या जबरन या उसकी मर्जी से धर्म परिवर्तन कराया ?
क्या दो बच्चों की मां से नाबालिग शादी करना चाहता था ?
कानून कहता है कि यहां उसकी मर्जी या गैर मर्जी कोई मायने नहीं रखती।
बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रिंसराज श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिग का जबरन धर्म बदलवाया गया। सोमवार को बजरंग दल सक्रिय हुआ तो पुलिस ने वारदात को अपने क्षेत्र में न होने की बात कह रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। बाद में सीनियर अधिकारियों के कहने पर रिपोर्ट दर्ज की गई। उधर, अपर डीसीपी (वेस्ट) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत मिली है। काकादेव थाने में मामला दर्ज किया कर लिया है।
ADVERTISEMENT