सट्टे में बीवी को लगाया दांव पर, हारने के बाद जबरन उसे दोस्त के घर भेजने लगा तो उठाया ये कदम
UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ में दांव पर लगाई अपनी बीवी को हारने के बाद पति जबरन उसे दोस्त के घर भेजने लगा.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस थाने पहुंची महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जुआ खेलने के दौरान पति ने उसे दांव पर लगा दिया और फिर दांव (Betting) हार गया. फिर वो मुझसे उसके दोस्त के घर जाने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता शिकायत पर पुलिस ने जांच करना शुरु कर दिया है. दरअसल ये मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र पूर्वा अहमदनगर का है. इलाके की रहने वाली एक महिला लिसाड़ी थाना पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि 12 साल पहले उसकी शादी अहमदनगर में हुई थी. उसका पति शराबी है, महिला ने आगे कहा कि घर आकर पति ने अपने दोस्त के घर जाने को कहा. पूछने पर कहने लगा कि जुआ खेलने के दौरान उसने मुझे दांव पर लगाया था मगर वो दांव हार गया इसलिए तुम मेरे दोस्त की हो गई हो. महिला ने पुलिस को बताया तो वो भी हैरान रह गए, पति जबरदस्ती मुझे अपने दोस्त के साथ भेजना चाहता था. मुझे कुछ समझ नहीं आया तो मैं घर से भाग गई. फिलहान पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT
