महिला वकील की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी पति हुआ गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

महिला वकील की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद आरोपी पति हुआ गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

UP News: मेरठ (meerut) में 35 साल की महिला वकील की हत्या (lawyer murder) में शामिल होने के आरोप में उसके पति को शनिवार सुबह यहां एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ssp) पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि टीपी नगर थाना क्षेत्र के न्यू मेवला हाफिजाबाद कॉलोनी में सात जून को अज्ञात बदमाशों ने दूध खरीदकर घर लौट रही महिला वकील अंजलि गर्ग (Anjali garg) की उनके घर के सामने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में टीपी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। गर्ग के अपने पति रोहित वर्मा उर्फ काकुल से मतभेद थे और संपत्ति को लेकर उनका अपने ससुराल वालों से भी विवाद था। 

Murder news: मामले में वर्मा संदेह के घेरे में था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वर्मा मोटरसाइकिल से बाईपास की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया जिसका मोटरसाइकिल सवार से सामना हुआ। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी और वहां से भागने लगा। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वर्मा घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी के अनुसार, आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜