सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली
UP News: यूपी के मैनपुरी में घर के सबसे बड़े बेटे ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खुद को मारी गोली.
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी (uttar pradesh) के गांव गोकुलपुर में सुभाष चंद्र यादव के पुत्र शिववीर ने अपने परिवार के 5 लोगों (दो भाई, भाई की पत्नी, दोस्त,जीजा समेत पांच लोग) की फरसा से काटकर हत्या (murder) कर दी है. अपनी मामी और पत्नी को मारने का प्रयास भी किया. वो घायल है और इन सब को मार कर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली है. मौके पर थाना प्रभारी मौजूद हैं. सभी डेडबॉडी घर में पड़ी हुई है.
Murder news: मामला मैनपुरी (mainpuri) में थाना किशनी क्षेत्र के गांव का है. सुभाष कंप्यूटर सेंटर का संचालन करता था. कुछ दिन पहले ही वो गांव लौटा था. शीववीर के छोटे भाई सोनू की बारात इटावा (etawah) से लौटी थी. रात में सोनू और उसकी पत्नी छत पर सो रहे थे और बाकी सब नीचे सो रहे थे. देर रात घर में संगीत का भी कार्यक्रम चल रहा था. फिर रात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले अपने भाई और नई भाभी की छत पर जाकर गड़से से हत्या की. सोनू दोस्त, भुल्लन, अपने बहनौई को भी मौत के घाट उतारा. अपनी पत्नी और मामी को भी मारने की कोशिश की. परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग कर घर के पीछे चला गया. वहां जाकर उसने अपने सिर में गोली मार कर खुदकुशी कर ली.
ADVERTISEMENT