बांग्लादेश से लखनऊ तक नकली नोटों का कारोबार, मास्टरमाइंड 'बच्चा' गिरफ्तार, एक लाख 51 हजार के नकली नोट बरामद
UP News: अच्छे लाल चौरसिया उर्फ बच्चा को यूपी एटीएस ने वाराणसी से एक लाख 51 हजार की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार है।
ADVERTISEMENT
UP News Lucknow: बांग्लादेश में छप रहे नकली नोटों को पश्चिम बंगाल के मालदा के रास्ते उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने मास्टरमाइंड अच्छे लाल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। अच्छे लाल चौरसिया उर्फ बच्चा को यूपी एटीएस ने वाराणसी से एक लाख 51000 की नकली नोटों के साथ गिरफ्तार है।
पकड़ा गया अच्छे लाल चौरसिया पश्चिम बंगाल में मालदा क्षेत्र के नकली नोट सप्लायर के सीधे संपर्क में था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अच्छे लाल चौरसिया उर्फ बच्चा सीमा पार बांग्लादेश से नकली नोट सप्लायर के नेटवर्क की अहम कड़ी था। यूपी में सप्लायर गैंग बनाकर नकली नोट सप्लाई कर रहा था।
एटीएस के मुताबिक गैंग के चार सदस्यों को यूपी एटीएस ने पहले ही वाराणसी से अरेस्ट किया था। अब मास्टरमाइंड अच्छे लाल उर्फ बच्चा वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अफसरों को उम्मीद है कि अच्छेलाल की गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क से जुड़े बड़े खुलासे होंगे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT