यूपी के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, छात्रा समेत तीन की मौत, यूपी में अबतक 15 की मौत

ADVERTISEMENT

यूपी के गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, छात्रा समेत तीन की मौत, यूपी में अबतक 15 की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP News: गाजीपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिला आपदा अधिकारी अशोक कुमार राय ने बताया कि जमानिया तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में रविवार देर शाम आठवीं कक्षा की छात्रा अंजनी (12) खेत में घास काट रही थी कि उसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट पर आ गई और उसकी मृत्यु हो गई।

नाबालिग छात्रा समेत तीन लोगों की मौत 

उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र के रोहुणा गांव के चंद्रमा पांडेय (45) भैंस चराने सिवान गए थे, वहीं बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। राय के अनुसार मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भांवरकोल की निवासी सावित्री पासवान (43) गांव में रविवार देर शाम बकरी चरा कर आ रही थी कि वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

यूपी में बिजली गिरने से अबतक 15 लोगों की मौत 

राय ने बताया कि नियमानुसार मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। गौरतलब है कि यूपी में बिजली गिरने से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब दो दर्जन से ज्यादा झुलसे हैं। जानकारी के मुताबिक कई जगह जानवरों की भी जान गई है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜