Lareb Hashmi : बीटेक छात्र लारेब हाशमी रात 4 बजे तक इस पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो देख बना जिहादी, प्रयागराज में कंडक्टर पर चॉपड़ से किया हमला

ADVERTISEMENT

Lareb Hashmi : बीटेक छात्र लारेब हाशमी रात 4 बजे तक इस पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो देख बना जिहादी, ...
lareb Hashmi news : लारेब हाशमी बीटेक इंजीनियरिंग छात्र अब सस्पेंड हुआ
social share
google news

यूपी से कुमार अभिषेक और संतोष शर्मा की रिपोर्ट

UP News : प्रयागराज में बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाला लारेब हाशमी (Lareb Hashmi) आखिर इतना कैसे खतरनाक बन गया. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के दिमाग में इंसानियत की जगह कैसे जहर बन गया. लारेब हाशमी कैसे जिहादी बना. क्या इसके पीछे भी पाकिस्तान का कनेक्शन है. तो अब ये लारेब हाशमी एटीएस के निशाने पर है. इसके मोबाइल फोन की जांच में कई परतें सामने आईं हैं. जिससे पता चलता है कि पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के ऑनलाइन वीडियो देख-देखकर ये कट्टर हुआ है और इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके पीछे फंडिंग से जुड़ा कोई मामला है तो उसकी भी एजेंसियां जांच कर रही हैं. उसके आतंकी कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है. आपको बतां दे कि लारेब हाशमी प्रयागराज में पिछले दिनों एक बस कंडक्टर पर चॉपड़ से हमला कर दिया था. जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसका इलाज अभी चल रहा है. घटना के बाद आरोपी का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया था. 

मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से मिली असली कहानी

Lareb Hashmi : यूपी एटीएस और आईबी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. लारेब हाशमी जिस इंजीनियरिंग कॉलेज से पढाई कर रहा था वहां से उसे सस्पेंड कर दिया गया है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि उसकी फीस कैसे मिलती थी. कहीं इसके पीछे कोई बड़ी फंडिंग तो नहीं है. उसके मोबाइल फोन की हिस्ट्री से पता चला है कि पिछले 8 महीने से वो फोन पर खास तरह के वीडियो देखता था. 

ADVERTISEMENT

इसमें खासकर जिहादी वाले वीडियो होते थे. जिसमें पाकिस्तान के मौलाना खादिम हुसैन रिजवी के वीडियो देखता था. मौलाना की तकरीर सुनकर उसी की तरह भाषा का इस्तेमाल भी लारेब करने लगा था. इन 8 महीनों में सुबह 4 बजे तक वो वीडियो देखता था. वो अपने वीडियो में भी कहा था कि...'ए खादिम हुसैन रिज़वी, आपने कहा था, अल्लाह के नाम पर निकलो, फ़रिश्ते आएंगे, एक भी हत्या मत करना, इस्लाम के दुश्मन करेंगे लाशों का ढेर लगाना. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜