दबंगो ने बाइक शो रूम में की सरेआम गुंडई, कर्मचारी को मार मारकर अधमरा किया
UP News: बाइक शो रूम में दबंगो की सरेआम गुंडई, कर्मचारी को मार मारकर अधमरा कर दिया.
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के कौशांबी (kaushambi) जिले में एक बाइक शो रूम में दबंगो की सरेआम गुंडई देखने को मिली है, जहां दबंगो ने शो रूम कर्मचारी को मार मारकर अधमरा कर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे दी है. आरोप है कि लॉकर में रखे 50000 रुपये भी दबंग निकाल ले गए हैं. दबंगो की यह पूरी वारदात शो रूम में लगे CCTV में कैद हो गयी. फुटेज को संज्ञान में लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही की जाएगी.
Crime News: मामला मंझनपुर कोतवाली का है, जहां कोरों गांव के रहने वाले शिवम श्रीवास्तव उर्फ विवेक पुत्र कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव एक आटो मोबाइल एजेंसी मंझनपुर मे बतौर फाइनेस टीम लीडर काम करते है। शिवम ने बताया कि रोज की तरह शिवम गुरुवार की दोपहर मे अपना काम एजेंसी मे अपने डेस्क पर बैठ कर काम कर रहा था कि अचानक दर्जन भर से ज्यादा दबंग व्यक्ति आकर नाम पूछा और बताने पर सीधे मारपीट करने लगे. आरोप है कि इस दौरान डेक्स में रखे 50 हजार रुपये भी लूट लिया। बाद में बदमाशों ने शिवम को घसीटते हुए एजेंसी के बाहर ले आए और वहां की जमकर मारपीट की. वारदात के दौरान एजेंसी के लोगो ने बड़ी मुस्किल से शिवम की जान बचाई। बीच बचाव मे लोगो के बेच खुद को घिरता देख दबंग अपनी गाड़ियो मे बैठकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने CCTV के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित शिवम ने यह भी बताया कि मुझे अभी तक नही पता कि मेरे साथ मारपीट क्यों कि गयी है.
SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस वीडियो के संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं मंझनपुर थाना को दिया गया है बहुत जल्द ही जो मारपीट में शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT