Kanpur News: बदनाम मंडी में शराब के लिए मां ने बेची अपनी बेटी, पुलिस ने रेस्क्यू मिशन चलाकर बचाई लड़की की जिंदगी
Kanpur News: कानपुर के बदनाम इलाके में 15 साल की बच्ची को देह व्यापार में जाने से पुलिस ने बचाया, चलाया रेस्क्यू मिशन
ADVERTISEMENT
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) में महिलाओं के अवैध सेक्सुअल (Sexual Business) कारनामे के लिए बदनाम सीटीएस (CTS) बस्ती में अब बाहरी प्रदेशों की नाबालिग (Minor Girl) बच्चियों को भी बंधक बनाया जा रहा है. और उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है. इन बच्चियों को औने-पौने दामों में खरीद कर यहां लाया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब तमिलनाडु की एक एनजीओ (NGO) के सहारे पुलिस ने एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर एक घर में भेजा. वहां पैसे के लेनदेन की सेटिंग करने के बाद पुलिस ने अचानक छापा डाला और बच्ची को जबरन बंधक बनाकर रखा गया था. उस घर से दो महिलाओं समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग ही अपने घर में इस बच्ची से देह व्यापार (Prostitution Business) करा रहे थे. पुलिस अब इन लोगों के सहारे अन्य लोगो की तलाश में लग गई है. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये पूरा रैकेट हीरा नाम की महिला चला रही थी. उसकी साथी रेखा इस लड़की को तमिलनाडु से 15000 में खरीद कर लाई थी पुलिस को ये भी पता चला है कि लड़की की मां वहां दारू पीती थी. रेखा ने दारु के पैसे देकर उसकी बच्ची को अपने घर के पालन पोषण करके पढ़ाने के नाम पर ले लिया था. ऑफिस को कानपुर में लाकर यहां हीरा को भेच दिया था.
Kanpur News:तमिलनाडु में देशभक्ति बच्चों को मुक्त कराने के लिए काम कर रहा है एक एनजीओ को जब इसकी भनक लगी तो उसने कानपुर आकर यहां की पुलिस से सहयोग किया. इस एनजीओ का एक ऑफिस प्रयागराज में भी है. पुलिस ने एनजीओ के कर्मी को ग्राहक बनाकर पहले महिला हीरा के घर पर भेजा जहां हीरा ने उस लड़की को 11000 में इस फर्जी ग्राहक से तय किया. हीरा ने जैसे ही बच्ची को भी ग्राहक के सामने पेश किया वैसे ही उसने अपने फोन पर पुलिस को मैसेज भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने छापा डाला तो बच्ची को मुक्त करा लिया और उस घर से हीरा रेखा समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया. एसीपी विकास पांडे का कहना है एक एनजीओ के शिकायत पर उनके सहयोग से हमने बच्चों को मुक्त कराया है. इस मामले में 4 लोगों को थाने लाकर हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में अन्य पहलू को भी जांच की जा रही है
ADVERTISEMENT