कानपुर में स्कॉर्पियो हादसे में एयरबैग नहीं खुलने से डॉक्टर की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 13 पर करा दी FIR

ADVERTISEMENT

कानपुर में स्कॉर्पियो हादसे में एयरबैग नहीं खुलने से डॉक्टर की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 13 प...
Kanpur Anand Mahindra News
social share
google news

Kanpur Anand Mahindra News : यूपी के कानपुर में हुए हादसे में स्कॉर्पियो का एयरबैग (AirBag) नहीं खुलने से एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद कानपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई. जिसमें महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (chairman Anand Mahindra) का नाम भी शामिल है. इस एफआईआर में कुल 13 लोगों का नाम शामिल किया गया है. ये रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर कानपुर के रायपुरवा थाने में दर्ज की गई है. पीड़ित परिवार का दावा है कि उन्हें धोखे में रखकर गाड़ी बेची गई थी. 

स्कॉर्पियो की ऐसी हो गई थी एक्सीडेंट में हालत

क्या है एक्सीडेंट का मामला

Kanpur Accident Case : इस मामले में कानपुर के जूही एरिया में रहने वाले राजेश मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इन्होंने ने ही अपने बेटे डॉ. अपूर्व मिश्रा को कार गिफ्ट की थी. इनका दावा है कि सोशल मीडिया पर इन्होंने आनंद महिंद्रा की तरफ से दिखाए गए विज्ञापन से काफी प्रभावित हुए थे. उसी वजह से उनकी कंपनी की कार खरीदकर बेटे को गिफ्ट करने का सोचा था. आखिर में 2 दिसंबर 2020 को 17.39 लाख रुपये में ब्लैक स्कॉर्पियो खरीदकर बेटे को गिफ्ट की थी. 

गाड़ी लेने के दो साल बाद एक हादसा हुआ. असल में 14 जनवरी 2022 को डॉ. अपूर्व मिश्रा अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से कानपुर लौट रहे थे. उस समय काफी कोहरा था. जिस वजह से स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई और फिर पलट गई. उस समय अपूर्व मिश्रा ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी. उनके शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले थे. राजेश मिश्रा का दावा है कि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का एयरबैग नहीं खुलने की वजह से मेरे बेटे डॉ. अपूर्व मिश्रा की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

स्कॉर्पियो की ऐसी हो गई थी एक्सीडेंट में हालत

धोखाधड़ी कर गाड़ी बेचने का है आरोप

UP Crime News : शिकायत दर्ज कराने वाले राजेश मिश्रा का दावा है कि उन्हें धोखे में रखकर गाड़ी बेची गई थी. क्योंकि कार में सेफ्टी का दावा किया गया था. पर ऐसा नहीं हुआ. उसकी गलती की वजह से बेटे की जान चली गई. इस बारे में पहले शोरूम के कर्मचारी से शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. बार-बार शिकायत करने पर शोरूम कर्मचारी बहस करने लगे थे और मारपीट करने लगे थे. इसलिए सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट में जाना पड़ा. 

अब कानपुर के रायपुरवा थाने में महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद गोपाल महिंद्रा, तिरुपति आटो के मैनेजर, मुंबई स्थित महिंद्रा कंपनी के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश गुरनानी, विक्रम सिंह मेहता, राजेश गणेश जेजुरिकर, अनीश दिलीप शाह, थोथला नारायणनासामी, हैग्रेव खेतान, मुथैया मुरगप्पन मुथैया, विशाखा नीरुभाई देसाई, निसबाह गोदरेज, सिखासंजय शर्मा और विजय कुमार शर्मा पर FIR दर्ज हुई है.

ADVERTISEMENT

Mahindra And Mahindra Press Statement

हम पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहे : महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रवक्ता

कानपुर में आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों पर हुई एफआईआर मामले में अब महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की तरफ से बयान आया है. कंपनी के प्रवक्ता ने मीडिया को स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. इस स्टेटमेंट में बताया गया कि ये वाकया 18 महीने पुराना है. ये आरोप लगाया गया था कि स्कॉर्पियो में एयरबैग नहीं थे. इस आरोप पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कहा गया है कि….

ADVERTISEMENT

हम स्पष्ट रूप से पुन: पुष्टि करना चाहेंगे कि 2020 में निर्मित स्कॉर्पियो S9 वैरिएंट में एयरबैग थे। हमने जांच की है और एयरबैग में कोई खराबी नहीं थी।' यह एक रोलओवर केस था जिसमें फ्रंट एयरबैग खुल नहीं पाते थे। हमारी टीमों द्वारा अक्टूबर 2022 में एक विस्तृत तकनीकी जांच पूरी की गई। मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है और हम आगे की किसी भी आवश्यक जांच के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम परिवार के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं और उनके दुख में उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜