बीवी को पहले दिया शॉपिंग का लालच फिर सीने में मार दी गोलियां, 5 साल का बच्चा बना चश्मदीद
UP News: पत्नी और पति के बीच चल रहे इस विवाद में दोनों की ऐसी लड़ाई हुई कि शादी वाले घर में मच गया मातम.
ADVERTISEMENT
UP Murder News: यूपी (Uttar Pradesh) के बदायूं में एक शख्स ने अपने 5 साल के बेटे के सामने उसकी मां को बेरहमी से मार (Murder) दिया. शॉपिंग (Shopping) का बहाना लेकर पति अपनी पत्नी को बाहर लेकर गया जिसके बाद पत्नी (Husband shot dead Wife) में दो गोलियां मार दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति घटना की जानकारी देने थाने में पहुंचा जिसके बाद पुलिस भी ये सुनकर भौंचक रह गई. इस घटना को जन्म वहां से मिला जब दो सालों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जिसके चलते मृतका अपने मायके में रह रही थी. उसी जगह पर उसका पति पहुंचा और कपड़े दिलाने की बात कहने लगा और बाहर ले गया.
UP Murder News: तभी रास्ते में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया. दोनों की शादी को 10 साल हो चुके थे और चार बच्चे भी हैं. शादी के घर में ऐसा हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं था. आरोपी की साली की शादी थी जिसके लिए वो अपने ससुराल गया था और बच्चों के लिए कपड़े दिलाने की बात करने लगा. पत्नी राजी हो गई और अपने पति के साथ बाहर चली गई. फिर रास्ते में ही पति ने अपनी पत्नी को गोलियों से भून डाला.
ADVERTISEMENT