UP News: जमीन नहीं दी तो मामा ने अपने ही भांजे को गोली मारकर पहुंचाया हॉस्पिटल

ADVERTISEMENT

UP News: जमीन नहीं दी तो मामा ने अपने ही भांजे को गोली मारकर पहुंचाया हॉस्पिटल
Social Media
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद की पैमाइश के दौरान हुए विवाद को लेकर मामा ने अपने भांजे (Maternal Uncle shot son) को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल और कार्यवाही में लगी है। वही आरोपी घटना के बाद फरार हो गए है. भूमि विवाद में युवक को गोली मारे जाने का ये पूरा मामला हरपालपुर कोतवाली इलाके के खम्भौरा गांव का है। यहां के रहने वाले सुनील यादव का गांव के ही अपने मामा राम रहीश यादव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 

crime news | social media

UP News:इस विवाद में कई बार विवाद हुआ है और इसी विवाद के निस्तारण के लिए फिर पैमाइश होनी थी. इसी बीच दोनों पक्ष आमने-सामने थे। भूमि विवाद को लेकर राम रहीम ने सुनील को गोली मार दी। गोली सुनील के कंधे में लगी जिससे वो घायल होकर गिर गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को कई बार पाबंद भी किया गया है .पूरे मामले में तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜