UP News: हरदोई में झोपड़ी में आग लगने से दो बच्‍चों की जिंदा जलकर मौत

ADVERTISEMENT

UP News: हरदोई में झोपड़ी में आग लगने से दो बच्‍चों की जिंदा जलकर मौत
Social Media
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में आग लग जाने से दो बच्‍चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हरपालपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा के निवासी तेजराम की पत्नी ने शुक्रवार सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया और उसके बाद शौच करने के लिए चली गई। उन्‍होंने बताया कि परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे और घर में सिर्फ तेजराम का बेटा ज्ञानेंद्र (पांच) और बेटी नन्हीं (तीन) मौजूद थी। अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। सीओ के अनुसार इससे घर के अंदर मौजूद ज्ञानेंद्र व नन्ही की जलकर मौत हो गई। आग की लपटों को देखकर बच्चों की मां ने शोर मचाया, जिसके बाद गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। उन्‍होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜