UP NEWS: बॉयफ्रेंड ने लड़की का बनाया अश्लील वीडियो तो गुस्से में दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दिया कत्ल
UP NEWS: अवैध सम्बन्ध के चलते प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर किया पहले प्रेमी का कत्ल.
ADVERTISEMENT
UP NEWS: उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) के बस्ती जिले में दुबौलिया थाना क्षेत्र में बीते 29 तारीख को उस समय सनसनी फैल गई जब कनघूसरा गांव में सूखी नहर के पास एक युवक की लाश मिली। किसी ने हत्या करके युवक की लाश (DEADBODY) नहर में फेंक दी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दी, जिसके बाद दुबौलिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब घटना की सूचना अधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर दुबौलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई और जब पुलिस ने घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू की तो पुलिस भी हैरान हो गई क्योंकि जिस युवक की हत्या (MURDER) हुई थी उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ही थी। जानकारी होते ही पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरा मृतक विकास से नाजायज संबंध थे। जिसका फायदा उठाकर विकास ने मेरी कुछ अश्लील वीडियो (PORNOGRAPHIC VIDEO) और अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली थी। जिसको लेकर वो बार-बार मुझसे अवैध सम्बन्ध (illegitimate relationship) बनाने के लिए मुझे ब्लैकमेल करता था। इससे तंग आकर मैंने उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका के जुर्म के बाद पुलिस ने प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
UP NEWS:दरअसल बस्ती जिले के कनघूसरा गांव के निवासी विकास को गांव के ही एक युवती से प्यार हो गया और दोनों आपस में कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच विकास ने अपनी प्रेमिका के साथ कई बार अवैध संबंध बनाए और इस अवैध संबंध की अश्लील वीडियो और अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली। इन दोनों का संबंध कुछ दिन तक चला,उसके बाद प्रेमिका को गांव के ही एक दूसरे लड़के जिसका नाम कुलविंदर था उससे प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसकी भनक जब विकास को लगी तो उसने अश्लील वीडियो और अश्लील वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगा और बार-बार उससे संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था और धमकी भी देता था कि अगर तुमने मेरे साथ संबंध नहीं बनाया तो मैं ये वीडियो और मैसेज तुम्हारे घर वालों को दिखा दूंगा। जिससे तंग आकर एक दिन प्रेमिका ने अपनी पूरी कहानी अपने दूसरे प्रेमी यानी कुलविंदर को बता दी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर विकास को ही रास्ते से हटाने का प्लान (GIRLFRIEND KILLED BOYFRIEND) बना लिया। प्लान के मुताबिक प्रेमिका ने विकास को गांव के नहर पर बुलाया और जैसे ही विकास मौके पर पहुंचा तो प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी ने मिलकर विकास की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रेमिका के इकबालिया जुर्म के बाद पुलिस ने प्रेमिका और दूसरे प्रेमी कुलविंदर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
ADVERTISEMENT