यूपी के प्रतापगढ़ में गैस टैंकर टेम्पो पर पलटा, हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

यूपी के प्रतापगढ़ में गैस टैंकर टेम्पो पर पलटा, हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Accident News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लीलापुर थानाक्षेत्र में सोमवार को अपराह्न एक अनियंत्रित गैस टैंकर के सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट जाने से हुए हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने सोमवार को बताया था कि इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक देर रात और तीन घायलों की मौत हो गयी फलस्वरूप मृतकों की संख्या नौ से बढ़कर 12 हो गयी। अभी चार घायलों का उपचार चल रहा है।

देर रात और तीन घायलों की मौत हो गयी

पुलिस के अनुसार मृतकों में टेंपो चालक सतीश (25), सतीश के पिता राधेश्याम (52), उसकी मां विमला देवी (48), हरिकेश श्रीवास्तव (63), शीतला प्रसाद (67) नीरज पांडेय (21), नीरज की भांजी गौरी (10), मोहम्मद रईस (45), रईस की पत्नी गुलशन बेगम (42), दो सगी बहनों शहनाज (33) एवं आयशा (27) और रमेश कुमार सरोज (35) की पहचान हुई है। पुलिस का कहना है कि अकबाल बहादुर सिंह एवं पांच वर्षीय अभिनव सहित चार लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार टैंपो में चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे।

टैंपो में चालक समेत कुल 16 लोग सवार

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) रोहित मिश्रा ने सोमवार को बताया था कि आज अपराह्न वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर मोहनगंज के निकट विक्रमपुर मोड़ पर एक अनियंत्रित गैस टैंकर सवारियों से भरे टेम्पो पर पलट गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने किसी तरह गंभीर रूप से घायलों को निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गयी, जहां चिकित्सकों ने कुल नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया था। 

ADVERTISEMENT

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

देर रात तीन अन्य लोगों की मौत प्रयागराज के एसआरएन में हो गयी। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने गम्भीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜